नवी मुंबई : नवी मुंबई मनपा परिवहन (एनएमएमटी) की बसों में मनपा क्षेत्र से बाहर रहने वाले अपंगों व बुजुर्गों को दी जा रही रियायत खत्म कर दी गई है। यह सुविधा नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में रह रहे सभी अपंगों व बुजुर्गों के लिए यथावत जारी रहेगी। एनएमएमटी बसों में अपंगों व बुजुर्गों को उनके कुल किराए पर पहले 75 प्रतिशत व बाद में फरवरी 2018 से 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। यह सुविधा देने के लिए नवी मुंबई मनपा महासभा में जो प्रस्ताव सादर किया व मंजूर किया गया था, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि एनएमएमटी बसों में सिर्फ उन्हीं अपंगों व बुजुर्गों को बसों के किराए में रियायत मिलेगी, जो नवी मुंबई मनपा क्षेत्र के निवासी हैं। पर इसके बावजूद एनएमएमटी बसों में नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में न रहने वाले सभी अपंग व बुजुर्ग यात्रियों को भी उनके किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी। ऐसे यात्रियों को दी जा रही छूट नियमों के विरुद्ध थी और इससे एनएमएमटी का घाटा लगातार बढ़ रहा था। मौजूदा समय में एनएमएमटी बसों का प्रति महीने का घाटा करीब डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। नियमों के उल्लंघन का पता चलते ही मनपा आयुक्त डॉ.रामास्वामी एन. के निर्देश पर नवी मुंबई से बाहर रहने वाले अपंगों व बुजुर्गों को किराए में दी जा रही रियायत रद्द कर दी गई। इस समय मनपा परिवहन के पास कुल 485 बसों का बेड़ा है। इनमें से करीब 450 बसें कुल 70 मार्गों पर चल रही हैं।