Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दिल्ली में गिरफ्तार हुआ ‘फुकरे’ गैंग, एक ही दिन में चुराए थे 180 फोन

पुलिस ने दिल्ली में चोरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है जो कि नवरात्रि के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. फुकरे नाम के इस गैंग ने गणपति पूजा के दौरान मुंबई से एक ही दिन में 180 फोन चुराए थे. ये गैंग हवाई जहाज़ से अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम नदीम (38) है. इसके अलावा दिल्ली से एक नाबालिग को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजीत सिंगला ने कहा कि यह गैंग आमतौर पर त्योहारों या ऐसे ही दूसरे मौकों पर चोरियां करता है क्योंकि उस वक्त काफी भीड़भाड होती है जिसमें चोरी करना आसान होता है. हाल ही में पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान भी ये गैंग मोबाइल छीनने व कई दूसरे मामलों में शामिल था. 29 सितंबर को गैंग लीडर नदीम को दिल्ली के राणा प्रताप बाग एरिया से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 14 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे. पूछताछ करने पर नदीम ने बताया कि वह अब तक इस तरह के 400 से ज़्यादा मामलों में शामिल रह चुका है. वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ अलग अलग जगहों पर हवाई जहाज़ से जाकर चोरी करता है.

Spread the love