Tuesday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

झपट्टामारों से 20 लाख के गहने बरामद

ठाणे: ठाणे ग्रामीण पुलिस परिसर में चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 20 लाख, 54 हजार 300 रुपये मूल्य के गहने और 6 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
गिरफ्तार परशुराम उर्फ अन्नू सालियन, आंनद कुमार उर्फ सोनू सिंह, कुंजल सांडे, गोविंद धमके और विजय मार्तण्ड सातपुते को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पकड़े गए लोगों ने मीरारोड, शहापुर, मुरबाड, भाईंदर, गणेशपुरी, भिवंडी, कल्याण और वाडा परिसरों में चैन स्नैचिंग की 23 और मोटरसाइकिल चोरी की 4 घटनाओं की बात कबूल की है।

Spread the love