Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अर्नाला के रिसॉर्ट के बाहर असली बम जैसी डिवाइज बरामद

विरार: विरार-पश्चिम स्थित अर्नाला के पाम बीच रिसॉर्ट के पास शनिवार सुबह कचरे के ढेर में ‘बम’ मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अर्नाला पुलिस ने बम को टायर और सीमेंट की बोरियों से घेरकर बम स्कॉड टीम को बुलाया। 4 घंटे की पड़ताल में पता चला कि बम नकली है।
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह नकली बम किसने रखा और और उसका मकसद क्या था। सुबह साढ़े 8 बजे अर्नाला ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी मंगेश गोविंद पाटील साथियों के साथ पाम बीच रिसॉर्ट के पास प्रभात कॉलोनी में कचरा उठाने गए थे।
पाटील जब ट्रैक्टर में कचरा भर रहा था, तभी फावड़े में प्लास्टिक की थैली अटक गई। थैली में टाइमर लगा हुआ बम जैसा दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। अर्नाला पुलिस और बम स्क्वॉड पूरे इलाके को बंद कर जांच शुरू की। उसमें कोई भी प्रकार का बारूद या जिलेटिन नहीं निकला।

Spread the love