Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मीरा भायंदर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने मीरा भायंदर के अवैध कारोबार पर की कड़ी कार्यवाई

मुंबई: मुंबई से सटे काशीमीरा अवैध धनदों का सब से बड़ा गढ़ बन चुका है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर ऐसा कोई काला काम नहीं जो नही होता है अवैध तरीके से शराब बेचने से लेकर जिस्मफरोशी के कारोबार तक हर एक काला व्यापार यहां पनपता है ऐसी ही एक घटना काशीमीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई जिसका खुलासा होने के बाद सभी अधिकारियों की आंख खुली की खुली रहेगी. गुरुवार ११ अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने मीरा रोड मै जिस्मफरोशी के अड्डे व डांस बार पर छापामारी की। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी ़की काशीमीरा के सी.मैजिक बार में ४ से अधिक बार बालाओ से अश्लील डांस कराया जाता है एैसी पक्की जानकारी मिली थी इसी जानकारी के आधार पर बार मे छापा मारी की गई परंतु छापे के बाद पता चला कि बार में एक भी बार बाला नहीं है ३ घंटे तक बार में बार बालाओ को ढूंढा गया परंतू कोई भी बार बाला वहा नहीं मिली इसी दौरान बार के हर कमरे को चेक कर रहे अतुल कुलकर्णी किचन में पहुचें. और दीवार पे एक कला रंग का बटन देखा जिसे दबाते ही अचानक किचन की एक दीवार में हरकत होने लगे जैसे ही कला रंग का बटन पूरी तरीके से दबाया गया तो वह दीवार खुल गई मानो यह नज़ारा पूरा फिल्मी हो जिस तरीके से फिल्मों में बताया जाता है बटन दबाते ही एक दीवार का दरवाज़ा खुल जाता है बिल्कुल उसी तरह इस बार मालिक ने बार बालाओ को छुपाने के लिए किचन में एक गुप्त दीवार बनाई थी जो के बटन से ही खुल ती बंद होती थी. जैसे ही दीवार हटी तो देखा गया की दीवार के पीछे एक कमरा था जहां पर कई बार बालाए छुपी हुई थी जिन्हें अंदर से निकालकर आगे की कार्रवाई की गई. इसी तरह मीरा रोड में कई ऐसे बार है, जहां पुलिस छापा मारने आती है, और बार बाला गायब होजाती है पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता ह.ै ऐसे बार मालिकों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
एैसा ही एक बार कनिक्किया पुलिस स्टेशन के अंतर गत है जिस का नाम ऐश्वर्र्या है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ भी ४ से अधिक बार बाला द्वारा अश्लील डांस होता है जब पुलिस छापा मारी करने आती है, तो कुछ नहीं मिलता २ .३ घंटे मेहनत कर पुलिस यू ही वापस चली जाती है पुलिस के जाते ही ऐश्वर्र्या बार फिर अपने शबाब पे चालू हो जाता है स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द ऐसे बारो की कैविटी मालूम कर ऐसे बार मालिकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the love