नई दिल्ली: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ, तो हंगामा मच गया। लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडेय विडियो में पिस्टल लहराते हुए एक कपल को धमकाते नजर आ रहे हैं। आशीष का जिस युवक से झगड़ा हुआ, वह दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक करन सिंह के बेटे गौरव हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ समेत कई जगह छापे मारे, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। उन्हें विदेश भागने से रोकने के लिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। लेडीज टॉयलेट से शुरू हुआ था झगड़ा: बताया जा रहा है कि आशीष और गौरव के बीच झगड़े की शुरुआत लेडीज टॉइलेट से हुई थी। पता चला है कि गौरव की महिला दोस्त की पार्टी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। इस पर गौरव भी उनके साथ लेडीज टॉइलेट में चले गए थे।
होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ
