Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से तेल के दामों पर से एक्साइड ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिली थी, मगर उसके बाद हर रोज जिस तरह से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे, उससे लोग परेशान हैं. मगर गुरुवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों की ओर से ग्राहकों को राहत मिली है. गुरुवार को एक बार फिर से तेल के दामों में कमी देखी गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है. यानी पेट्रोल और डीजल क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे सस्ता हुआ है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की कमी के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 75.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में भी इतने पैसे ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. 21 पैसे की कमी के साथ मुंबई में जहां आज पेट्रोल 88.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं, 11 पैसे की कमी के साथ डीजल 79.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दरअसल, बुधवार को भारत ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से तेल एवं गैस के दाम जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से तय करने को कहा. भारत ने बुधवार को कहा कि तेल एवं गैस कीमतों में हालिया वृद्धि बाजार की बाजार के मूल सिद्धान्त से अलग हैं और इससे आयातक देशों को नुकसान हो रहा है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. कच्चे तेल की कीमतों चार साल के उच्चस्तर पर जाने तथा रुपये में गिरावट के दोहरे प्रभाव से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं. सरकार ने हाल में ईंधन पर करों में जो कटौती की है वह कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से समाप्त हो गई है.

Spread the love