नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग और UIDAI ने गुरुवार को साझा बयान जारी करके कहा कि आधार वेरिफिकेशन के बाद जारी मोबाइल सिम के बंद होने का कोई खतरा नहीं है, न ही सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मोबाइल नंबरों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है। यदि कोई यूजर आधार से जुड़ी जानकारियां हटवाना चाहता है, तो वह कोई दूसरा पहचान पत्र देकर दोबारा KYC वेरिफिकेशन करा सकता है, लेकिन यह स्वैच्छिक है। सरकार यूजर्स पर दोबारा वेरिफिकेशन के लिए दबाव नहीं डालेगी। सरकार ने इसकी वजह से 50 करोड़ मोबाइल नंबर बंद होने की खबरों का भी खंडन किया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हाल में फैसला दिया था कि प्राइवेट कंपनियां वेरिफिकेशन के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।