मुंबई, इंटरनेट पर मुंबई की एक मॉडल का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह लिफ्ट में खड़ी पुलिस वालों को लौट जाने के लिए कह रही हैं। इसी विडियो में लिफ्ट का वॉचमैन भी दिखाई देता है जिससे साथ विवाद की शुरुआत बताई जा रही है। मॉडल ने #MeToo के साथ ट्विटर पर मुंबई पुलिस और विडियो में मौजूद अन्य लोगों पर कई आरोप लगाए थे। अब इस मामले में खुद मॉडल ने सामने आकर उस रात की पूरी कहानी बयां की है। मीडिया के सामने उस रात की आपबीती बताते हुए मॉडल मेघा शर्मा ने कहा, ‘उस रात मैं लिफ्ट वॉचमैन से सिगरेट खरीदकर लाने के लिए आग्रह कर रही थी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह ड्यूटी पर हैं और वह सिगरेट खरीदने नहीं जा सकते। मैंने उनसे कहा कि आप किसी और वॉचमैन को बोल दें। पर, उन्होंने साफ मना कर दिया।’
मॉडल के मुताबिक उस वॉचमैन ने उन्हें एक सिगरेट वाले का नंबर दिया। मेघा शर्मा बताती हैं, ‘देर रात (करीब 1 बजे) के कारण शायद सिगरेटवाला सो रहा था। ऐसे में मैं खुद नीचे गई और सिगरेट खरीदकर लाई। सिगरेट लेकर जब मैं वहां पहुंची तो मैंने बहुत विनम्रता से वॉचमैन से कहा कि यहां तीन-चार लोग थे अगर कोई सिगरेट खरीदकर ला देता तो मुझे बाहर नहीं जाना पड़ता।’
शर्मा का आरोप है कि सिर्फ इतना ही कहने पर वह वॉचमैन उन पर बिगड़ गया। इतना ही नहीं वहां टहल रहे दूसरे वॉचमैन भी वहां जमा हो गए और सभी ने उन्हें अपशब्द और चरित्रहीन लड़की कहना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।
‘रात में मुझे थाने जाने के लिए मजबूर कर रहे थे’
मेघा बताती हैं, ‘इसके बाद पुलिस पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने चलना होगा। मैंने कहा कि मैं इस वक्त और इस ड्रेस में ऐसे थाने नहीं आ सकती हूं। आप मेरे वकील का नंबर ले लीजिए। आपके साथ कोई लेडी कॉन्स्टेबल भी नहीं हैं। पर, पुलिसकर्मी बार-बार कहने लगे नहीं आपको आना ही पड़ेगा। मैंने साफ मना कर दिया और मैं लिफ्ट की तरफ जाने लगी।’
‘पुलिसवाले रेप भी कर सकते थे’
शर्मा बताती हैं, ‘जैसे ही मैं लिफ्ट की तरफ बढ़ी वे सभी चिल्लाने लगे कि नहीं आपको पुलिस थाने चलना पड़ेगा। मैं बार-बार चिल्लाती रही मैं नहीं जाऊंगी। इसके बाद मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं कुछ समझ नहीं पाई और बचाव में मैंने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। मैं इससे भी डर गई थी कि वे मेरा रेप कर सकते हैं या फिर मेरी हत्या कर सकते हैं।’