मुंबई, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने राम मंदिर को लेकर शिवसेना पर जुबानी हमला बोला। वीएचपी ने कहा कि शिवसेना पहले मुंबई में बाल ठाकरे का स्मारक बनवाए, फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के बारे में सोचे। वीएचपी से पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने भी इसी तरह का बयान जारी किया था, जिस पर शिवसेना ने पवार को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। रविवार को वीएचपी ने रुग्ण सेवा सदन में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश विष्णु कोकजे ने उद्धव के 25 नवंबर के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। इसमें कोई दोराय नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को हाइजैक करना चाहती है।
कोकजे ने कहा कि दरअसल, अयोध्या में शिवसेना 25 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसके अलावा और कुछ नहीं है, वरना शिवसेना को इस साल ही राम मंदिर की याद कैसे आ गई? राम मंदिर पर कोकजे ने कहा कि इसे लेकर यदि केंद्र सरकार गंभीर है, तो उसे अध्यादेश निकालना चाहिए। न्यायालय का फैसला आने का लोग कब तक इंतजार करेंगे। उन्होंने सबरीमला मंदिर पर कहा कि वहां जो महिलाएं गईं, उन्हें मंदिर के बारे में कुछ पता नहीं है।