Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अभिनेत्री अक्षरा हासन की प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के मामले में एफआईआर दर्ज

मुंबई, फिल्म अभिनेत्री अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटो लीक होने के मामले में मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस वायरल तस्वीरों के असली-नकली होने की जांच कर रही है। अभिनेत्री ने सोमवार को ही बीकेसी के साइबर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि तस्वीरें प्राप्त करने के लिए संदिग्ध ने अक्षरा का मोबाइल या फिर किसी दूसरे गैजेट को हैक किया हो। अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के साथ आईटी ऐक्ट की धारा 66 और 66 ई के तहत मामला दर्ज हुआ है। वर्सोवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर रवींद्र बदगुजर ने एफआईआर की पुष्टि की लेकिन अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा ने 7 नवंबर को ट्वीट किया था, ‘हाल ही में मेरी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई। ये किसने किया है और क्यों इसकी अभी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन जो मुझे पता चला है वह यह है कि किसी नौजवान लड़की को एक दूषित दिमाग अपने एंजॉयमेंट के लिए ऐसे घृणित कार्य में विक्टिम बनाए, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘और जब इसे आई-कैचिंग हेडलाइन लगाकर शेयर किया जाता है, तो यह मुझे अंदर तक कचोटता है और मेरे उत्पीड़न और असहायपन में हर किसी को भागीदार बनाता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे समय जब हैशटैग मीटू अभियान के तहत देश में बवाल मचा हुआ है, इस तरह का अपराध डिस्टर्ब और अपसेट करता है।’
अक्षरा ने उसके बाद ट्वीट किया कि उन्होंने तस्वीरें लीक करने के पीछे जिम्मेदार शख्स का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस और साइबर सेल से मदद मांगी है। बीकेसी साइबर सेल के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि अक्षरा की शिकायत के आधार पर वह मामले की छानबीन कर रहे हैं और उस आईपी अड्रेस का पता लगा रहे हैं जिसके जरिए ये तस्वीरें अपलोड की गई हैं।

Spread the love