Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

करोड़ों के गहनों की लूट मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट ३ ने किया गिरफ्तार

मुंबई, कुरियर बॉय पर चाकू से हमला करके नकदी और करीब डेढ़ करोड़ रुपए के गहने लूटनेवाले लुटेरों को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट ३ ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि २८ अक्टूबर, २०१८ को मुकेश बुखार नामक कुरियर बॉय मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कुरियर लाने गया था। वहां से कुरियर लेकर वह कुछ अन्य कुरियर लेने के लिए लोअर परेल गया था। वहां सन मिल कंपाउंड, ए टू जेड इंडस्ट्रीयल इस्टेट तथा प्रगति इंडस्ट्रीयल इस्टेट स्थित कारखानों से गहनों का पार्सल एकत्रित कर रहा था। इस दौरान लोअर परेल स्थित मथुरादास मिल कंपाउंड के गेट के पास उसका पीछा कर रहे लुटेरों ने मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने मुकेश की आंखों में मिर्ची पावडर झोंक दी और हाथ पर चाकू से वार करके कुरियर वाला बैग छीन ले गए। बैग में नकदी के अलावा करीब १,३३,६५,९८८ रुपए के रत्नजड़ित गहने रखे थे। मुकेश से घटना की जानकारी मिलने पर कुरियर कंपनी के मालिक ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच में जुटी यूनिट- ३ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घोड़पदेव निवासी सुरेश डोके, विलास हनुमंत पवार उर्फ मामा, भायखला निवासी महेंद्र चौधरी उर्फ मारवाड़ी उर्फ गुरबित तथा संगमनेर निवासी सतीश फकीरा सानप उर्फ सत्या को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से १,१५,७३,०४३ रुपयों की संपत्ति यूनिट- ३ ने बरामद कर ली है।

Spread the love