Tuesday, July 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी

मुंबई, टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को को शीतलादेवी और माहिम क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। तकनीकी खराबी के कारण शाम 4.56 बजे विद्युत संग्राहक केंद्र की तीन इकाइयों में खराबी आई। इस घटना के बाद बेस्ट की ओर से सप्लाई का नेटवर्क बदल कर 7 से 40 मिनट के भीतर अस्थाई तौर पर सप्लाई शुरू कर दी गई। इस समस्या के स्थाई निदान के लिए बेस्ट की और से टाटा पावर से बातचीत चल रही है।

Spread the love