Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

10 दिसंबर 2019 के शुभ मुहूर्त

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘वेबदुनिया’ प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।

ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘वेबदुनिया’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
शुभ विक्रम संवत- 2075, अयन- दक्षिणायन, मास- अगहन, पक्ष- शुक्ल, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- रवि उस्सानी, तारीख- 2।

दिवस तिथि- तृतीया।

दिवस नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा।

शुभ समय- सुबह 9.00 से 10.30 तथा दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक।
दिशाशूल- पूर्व, आग्नेय।

सुझाव- दर्पण में अपना चेहरा देखकर तथा शिवजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

Spread the love