मुंबई. घाटकोपर स्थित सोमैय्या कॉलेज में गुरुवार को आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में रस्साकस्सी के दौरान एक स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। विपिन सोनी (22) समेत इवेंट में लड़के और लड़कियां दो टीम में खेल रहे थे। वीडियो में देखने में आ रहा है कि लड़के और लड़कियां रस्साकस्सी कर रहे हैं। इसी दौरान विपिन जमीन पर गिर पड़ता है। इसके बाद छात्र और टीचर विपिन को लेकार घाटकोपर के राजवाड़ी हॉस्पीटल गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विपिन सोमैय्या कॉलेज में नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। घटना के बाद से कॉलेज ने आगे की सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद कर दी हैं। घटना से कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं सदमे में हैं।