मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन में लॉटरी निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लॉटरी का म्हाडा के वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे मुंबईकर लकी ड्रॉ को घर बैठे देख सकते हैं।
म्हाडा के अनुसार, सभी वर्गों के घर के लिए कुल 1 लाख 64 हजार 458 आवेदन वैध पाए गए हैं, जबकि 4 आवेदन को अवैध पाया गया है। इनके नाम और कारण प्राधिकरण के वेबसाइट पर जारी किया गया है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत के हाथों लॉटरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर मुंबई शहर के मंत्री सुभाष देसाई, विनोद तावडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बढ़ीं दिल की धड़कनें
दादर के एक आवेदक ने बताया कि वह निम्न श्रेणी में घर के लिए तीसरी बार आवेदन किया है। पिछली दो बार उसका नाम नहीं आया था। इस बार लॉटरी को लेकर उसकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं।