Monday, December 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बांद्रा स्टेशन पर 3 टिकट कलेक्टर्स ने मिलकर यात्री को लूटा, फिर दी धमकी

मुंबई पश्चिम रेलवे में एक यात्री से लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन टीटीई ने मिलकर एक यात्री को न सिर्फ लूटा, बल्कि शिकायत करने पर देख लेने की भी धमकी दी. इस मामले में मुंबई जीआरपी ने तीन टिकट कलेक्टर्स के खिलाफ यात्री से लूटपाट करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला मुंबई के बांद्रा स्टेशन का है. रेलवे पुलिस के बोरीबाली जाने वाली एक लोकल ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक यात्री उतरा था. तभी एक टीटीई ने उसे रोक लिया. टीटीई ने पहले उसे चेक किया उसके बाद जब यात्री आगे की तरफ बढ़ा तो उसे दूसरे टीटीई ने रोक लिया. यात्री ने उसे बताया कि वह सामने खड़े टीटीई ने उसका टिकट चेक कर लिया है, लेकिन उसके बावजूद दूसरा टीसी नहीं माना. उसके जबरदस्ती करने पर यात्री ने उससे आईडी कार्ड दिखाने का निवेदन किया.
यात्री की इस मांग पर वह भड़क गया. इसके बाद दो पुरष टीटीई और महिला टीटीई उसे कमरे में लेकर गए. वहां उन्होंने उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उसका पर्स छीनकर उसमें से 4 हजार रुपये निकाल लिए. जीआरपी के मुताबिक आरोपी टिकट कलेक्टर्स ने यात्री के आपस ट्रेन का सही पास होने के बावजूद 2080 रुपये की रसीद पकड़ा दी, जबकि रेलवे नियम के मुताबिक एक टीटीई किसी बिना टिकट यात्री से जुर्माने के तौर पर लगभग 400 रुपये ही वसूल सकता है.

Spread the love