Friday, April 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिका से भारत लाने की कोशिश में है। विदेश राज्य मंत्री वी़ के़ सिंह ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की एक टीम 13-15 दिसंबर को अमेरिका गई थी और वहां के अधिकारियों से बातचीत की थी। भारत और अमेरिका के बीच 1997 की प्रत्यर्पण संधि के तहत 26/11 हमले के आरोपियों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी हेडली पर मुंबई अटैक की साजिश रचने और रेकी करने का आरोप है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 देशों के 28 नागरिक भी थे। हेडली इन दिनों मुंबई अटैक के सिलसिले में अमेरिका में 25 साल की सजा भुगत रहा है। वह इस मामले में अप्रूवर बन चुका है और कई खुलासे कर चुका है।

Spread the love