Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

करीब 14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद पुलिस यौन हिंसा की आशंका को लेकर जांच कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि महिला जिस हालत में थी, वह किसी को संबंध बनाने के लिए सहमति कैसे दे सकती है? thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के एरिजोना का है. सूत्रों के मुताबिक, महिला की डिलिवरी से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है. अब अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे का पिता कौन है.
महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है. करीब 14 साल पहले डूबने की वजह से महिला कोमा में चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था और उसकी हालत बेहतर है.
महिला को हॉस्पिटल में लगातार सहायता की जरूरत होती है. उसके कमरे में सामान्य तौर पर कोई भी आ जा सकता था. हालांकि, बच्चे के जन्म के बाद लोगों के आने-जाने को लेकर नियम में बदलाव किया गया है. हालांकि, नर्सिंग फैसिलिटी के अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

Spread the love