Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार, ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’ से BJP को लगी मिर्ची, हम मुकाबले को तैयार

मुंबई, 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने की स्थिति में पूर्व सहयोगियों को भी हराने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर अब शिवसेना ने पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा कि शाह का यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि बीजेपी उनके साथ नहीं जाना चाहती जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी 2019 में ईवीएम के साथ गठबंधन करने जा रही है। शिवसेना ने दो टूक कहा कि हमारी पहले मंदिर, फिर सरकार की बात से बीजेपी को मिर्ची लग गई है और हम उससे (बीजेपी) मुकाबले के लिए तैयार हैं। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, अमित शाह का यह उकसानेवाला बयान उन्हें और उनकी पार्टी को एक्सपोज कर दिया है। यह दर्शाता है कि बीजेपी उन लोगों को नहीं चाहती जो हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं। पांच राज्यों में चुनाव परिणामों के साथ ही बीजेपी का पतन शुरू हो गया है। देश ने बीजेपी को उसकी जगह दिखाने की शुरुआत कर दी है। महाराष्ट्र में 40 सीटों पर जीत का दावा यह बताता है कि बीजेपी चुनाव में ईवीएम के साथ गठबंधन करने जा रही है।
‘अब उनकी जबान भी फिसलने लगी है’
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहले मंदिर फिर सरकार का नारा देकर देश के लोगों की भावनाओं को सामने रखा है। इस बयान के कारण बीजेपी के पैर के नीचे की जमीन अब खिसक गई है और अब उनकी (बीजेपी नेताओं की) जबान भी फिसलने लगी है। शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रया देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी पहले मंदिर, फिर सरकार की बात से बीजेपी को मिर्ची लग गई है। अब सामना हो ही जाने दो, हम मुकाबले को तैयार हैं। महाराष्ट्र बीजेपी को धूल चटा देगा।’
‘गठबंधन हुआ तो जीत नहीं तो हराएंगे’
बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगर गठबंधन हुआ तो पार्टी अपने सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करेगी, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगियों को हराएगी।

Spread the love