Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग

मुंबई, वडाला की रहने वाली एक महिला के साथ बांद्रा स्टेशन के बाहर बने एटीएम में ठगी हो गई थी। पुलिस ने भी महिला की कोई मदद नहीं की तो उसने खुद चोर को पकड़ने की ठानी। युवती रोज उसी एटीएम पर जाकर नजर रखती। आखिर घटना के सत्रहवें दिन उसने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले भी सात बार इसी तरह के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र मिश्रा (36) है। वह नाला सोपारा का रहने वाला है। युवती रेहाना शेख ने बताया कि 18 दिसंबर को वह बांद्रा वेस्ट स्टेशन के बाहर बने एटीएम से रुपये निकालने गई थी। उस समय रात का पौने नौ बज रहा था। वह रुपये निकालने का प्रयास कर रही थी उसी मय भूपेंद्र एटीएम के अंदर आया। उसने कहा कि पहले भी कई लोग रुपये निकालने की कोशिश में आकर लौट चुके हैं लेकिन रुपये नहीं निकले।
उसने रेहाना को बातों में फंसाकर यकीन दिला दिया कि उस एटीएम से रुपये नहीं निकलेंगे। वह वहां से दूसरे एटीएम जाने के लिए निकली। वह कुछ दूर पहुंची थी कि उसके पास दस हजार रुपये अकाउंट से निकल जाने का मेसेज आया। वह वापस उस एटीएम पर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था। वह आदमी उसके रुपये लेकर जा चुका था।
पुलिस ने भी उसकी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। यह एटीएम रेहाना के ऑफिस और घर के बीच पड़ता है। वह रोज घर लौटते समय उस एटीएम पर जाकर थोड़ा समय बिताने लगी। उसने कहा कि उसे यकीन था कि जिस व्यक्ति ने उसके साथ फ्रॉड किया है वह और लोगों को भी इसी तरह ठगता होगा। 4 जनवरी की रात लगभग नौ बजे उसे आरोपी वहां पर नजर आया। रेहाना ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर वहां बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसने बताया कि वह एटीएम की लाइन में खड़ा होकर रुपये निकाल रहे व्यक्ति के पिन पर नजर रखता था। जैसे ही वह रुपये निकालने के आधे प्रॉसेस में होता वह उन्हें एटीएम खराब होने का बात कहकर वहां से रवाना कर देता। कई लोग बिना कैंसल की बटन दबाए वहां से चले जाते थे और वह रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को इससे पहले कांदिवली, समता नगर, मलाड और भोइवाडा में भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

Spread the love