Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिस ने एक शख्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

मुंबई: आपने ठगी के एक से एक मामले सुने होंगे, मगर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने ठगी का अनूठा तरीका निकाला था। पुणे के रहने वाले और पेशे से मार्केटिंग एग्जिक्युटिव नरेन मदनलाल शर्मा (54) को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से ठगी के जुर्म में अरेस्ट किया गया है। नरेन कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर मंगवाकर उनकी डिलिवरी अलग-अलग हॉस्पिटल्स में करवाता था, जहां वह डॉक्टर होने का नाटक करता था। इसके बाद नरेन पर्स अंदर भूल जाने का बहाना कर कूरियर वाले को इंतजार करने के लिए कहता और फिर चंपत हो जाता। हालांकि इस बार जब उसने ऐसे ही ठगी करनी चाही तो उसका दांव उल्टा पड़ गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उसने करीब 18 ऐसे मामलों में अपना शामिल होना कबूल किया है।
नरेन के शातिराना दिमाग का अंदाजा इससे लगाइए कि पुणे का निवासी होने के बावजूद वह कभी भी पुणे में ऑर्डर नहीं मंगवाता था, बल्कि उसके लिए मुंबई आता था। वह कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर प्लेस करके मुंबई का कोई भी पता दे देता था। प्रॉडक्ट जब डिलिवरी के लिए निकलता था तो वह कूरियर वाले को फोन कर उससे बोलता था कि मैं एक सीनियर सर्जन हूं और फलां अस्पताल में काम करता हूं। वह हर बार कूरियर वाले को अस्पताल बुलाता और हर बार वॉलिट भूल जाने वाली ट्रिक इस्तेमाल करता।
संतोष म्हात्रे नाम के एक कूरियर बॉय ने नरेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। तारदेव पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय सुर्वे ने कहा, ‘उस दिन संतोष ने आरोपी का भाटिया अस्पताल के बाहर बहुत इंतजार किया, मगर वह पैसे लेकर नहीं आया। नरेन ने जब सर्जन के नंबर पर फोन किया तो पता चला कि उन्होंने तो कोई फोन नहीं मंगाया है।’
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से नरेन को ढूंढ निकाला और उसे पुणे के कोंढवा इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि हॉस्पिटल के अलावा वह मॉल्स और फाइव स्टार होटल्स में भी इसी तरह कूरियर वालों को बुलाकर ठगी करता था।

Spread the love