Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताने वाले एक ठग

मुंबई/वडोदरा: खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताने वाले एक ठग को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच ने गुजरात के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के साथ में अपनी फर्जी तस्वीर दिखाकर लोगों से ठगी करता था। क्राइम ब्रांच यूनिट XI ने इंस्पेक्टर चिमाजी आधव और घाग की अगुवाई में आरोपी भूपेंद्र व्यास को वडोदरा से अरेस्ट करने के बाद उसे मलवानी पुलिस को सौंप दिया। रेप का आरोप लगाने वाली एक विधवा महिला है, जिसके अनुसार 2017 में व्यास ने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में रेप किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और वह सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताकर पैसे ऐंठता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यास अपने ‘शिकार’ को टार्गेट करने के लिए एसयूवी में घूमता था। इंस्पेक्टर आधव ने बताया, ‘2017 में शिकायतकर्ता महिला मुंबई में व्यास के संपर्क में आई थी, जब वह किसी नौकरी की तलाश में थी। आरोपी ने महिला को बताया कि वह सिंगल है और शादी करने का वादा भी किया। आरोपी ने महिला को होटल में ले जाकर उसका रेप कर दिया।’
उन्होंने बताया, ‘जब आरोपी ने महिला का फोन कॉल उठाना बंद कर दिया और नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो उसे अपने साथ हुए धोखे का अंदाजा हुआ। महिला ने आरोपी के खिलाफ मलवानी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दिया। क्राइम ब्रांच को इस केस की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसने आरोपी को वडोदरा से अरेस्ट कर लिया।’
पुलिस ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई सारे केस दर्ज हैं। वह खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ में फर्जी तरीके से बनाई गई फोटो दिखाकर लोगों से पैसे लेता था। वह लोगों से फर्जी की स्कीमों में इन्वेस्ट करवाता और फिर कोई ना कोई बहाना बनाकर पैसे नहीं लौटाता था।

Spread the love