Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महिला की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में जीजा-साले की जोड़ी

दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या करके फरार हुए आरोपी को मृतिका के परिजनों ने ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. नांगलोई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, नांगलोई में भूतों वाली गली नंबर 2 इलाके में हुई महिला की निर्मम हत्या के मामले में एक तरफ जहां पुलिस जांच कर रही थी वहीं मृतिका के परिजन भी आरोपी की तलाश में जुटे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके के श्मशान घाट में छुपा था. मृतिका के परिजनों ने जैसे ही उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, चश्मदीद गवाह मृतक महिला की 12 साल की बेटी है, पुलिस उसके बयान के आधार पर आरोपी से पूछताछ कर रही है. चोरी के आरोप में जीजा-साले की शातिर जोड़ी गिरफ्तार
घरों में सेंधमारी और चोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने जीजा-साले की एक शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनो चोरी के हर फन में माहिर हैं. यह शातिर जोड़ी पिछले चार वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है. पुलिस के मुताबिक जीजा-साले दोनों पहले भी गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुके हैं. खास बात ये है कि अगर इनमें से कोई एक पुलिस के हत्थे लग जाता है तो दूसरा खुद चलकर पुलिस के पास आ जाता है.
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय से पश्चिमी दिल्ली में घरों में चोरी और बाइक चोरी के मामले बढ़ गए थे. पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने के लिए रात के वक्त खास इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी. पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी लगे जिसके जरिए पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी. इस दौरान पुलिस की टीम को दो लोग बिना नंबर प्लेट की बाइक पर जाते नजर आए. पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो दोनों बाइक से उतरकर पैदल भागने लगे. तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वो बाइक उन्होंने बाबा हरिदास नगर से चुराई थी और नंबर प्लेट हटाने के बाद उसे लेकर भाग रहे थे.
पुलिस की गिरफ्त में आए हथियारों के सौदागर
दिल्ली पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तर किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों दोस्त न सिर्फ अवैध हथियार की तस्करी में शामिल थे बल्कि अपना गैंग भी बनाने की जुगत में लगे थे. पकड़ में आए दोनों बदमाश दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली के बदमाशों को बेचते हैं. तफ्तीश में पता लगा कि एक बदमाश उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है जबकि दूसरा बिहार के समस्तीपुर का. यह दोनों पिछले तीन सालों से दिल्ली में रह रहे हैं.

Spread the love