मुंबई, कांदीवली पूर्व समता नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत बचाव हेमकांत नामक कांस्टेबल द्वारा एक शिक्षिका के साथ करीब 3 साल से ब्लैकमेल कर बालात्कार करने का संगीन आरोप लगाने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉन्स्टेबल ने ब्लैकमेल कर करीब 3 लाख रुपये भी लिए है। जिसको लेकर शिक्षिका से मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने वनराई पुलिस को भी किया है। मगर वनराई पुलिस ने पीड़ित महिला का एफआईआर दर्ज करने के बजाए एन सी लेकर पीड़ित महिला को वापस भेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन ड्यूटी पर दहिसर पूर्व मनपा स्कूल में हुई थी। दोनो की मुलाकात दोस्ती में बदल गया और एक दूसरे मिलने लगे। मामला आखिरकार शादी तक जा पहुचा। जब पीड़ित महिला ने समता नगर के कॉन्स्टेबल हेमकांत बचाव को शादी का प्रस्ताव रखा तो बचाव ने महिला को आश्वासन देते हुए अपनी हवस का शिकार बना लेता था। जनवरी महीने में फिर से पीड़ित महिला ने शादी का प्रस्ताव रखा तो कॉन्स्टेबल हेमकांत बचाव पीड़ित महिला पीटते हुए कहा कि नही करता शादी जो करना है करलो और धमकाते हुए कहा कि अगर ज्यादा चिलाएगी तो तुझे किडनैप कर के तेरे ऊपर एसिड अटैक करवा दूँगा। अपनी ज़िंदगी को बर्बाद होते देख कर पीड़ित महिला मुंबई पुलिस समता नगर पुलिस स्टेशन का सहारा लिया लेकिन समता नगर पुलिस ने महिला की मदत करने के बजाए आरोपी कॉन्स्टेबल हेमकांत बचाव को गिरफ्तारी से बचाने में जुट गई। फिर पीड़ित महिला ने समता नगर पुलिस स्टेशन के डिवीज़न के एसीपी सुभाष वेले से मिली तो वेले ने कहा कि हम जल्द ही करवाई करेंगे ऐसा आश्वासन देकर पीड़ित महिला को भेज दिया।