महाराष्ट्र। नादेड़ में गेम खेलने के दौरान अचानक हुए बलास्ट ने 8 साल के बच्चे हमेशा के लिए अपंग बना दिया। दरअसल मोबाइल ब्लास्ट में बच्चे का बाएं हाथ की उंगलियां चीथड़े बनकर उड़ गई। घटना मुखेड तहसील स्थित कामलाटांडा में सोमवार को घटी है। ब्लास्ट में हुए जबरदस्त धमाके में प्रशांत की जान तो बच गई, लेकिन उसने अपना बाया हाथ गंवा दिया। मोबाइल के कुछ टुकड़े मासूम के सीने और पेट में भी लगे। परिजन प्रशांत को पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। प्रशांत के पिता श्रीपत जाधव एक किसान है। श्रीपत जाधव ने बताया कि कि TV पर एड देखकर I Call कंपनी का k 72 फोन ऑर्डर किया था। ऑफर में महज 1500 रुपए में तीन मोबाइल फोन और एक घड़ी मिली थी। मेरा बेटा ऑर्डर से लिए मोबाइल पर गेम खेल रहा था। पिता ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए कंपनी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में डॉक्टर ने बताया बच्चे की हालत गंभीर है। वो हमेशा के लिए अपने बाएं हाथ से अपंग हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे बेहतर इलाज के लिए उदगीर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।