Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सिद्धू के खिलाफ सोनी की सर्जिकल स्ट्राइक

मुंबई : विवादों में घिरे रहनेवाले पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के मन में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के प्रति कुछ ज्यादा ही प्यार उमड़ने लगा। बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश शोक संतप्त है और आक्रोश में डूबा हुआ है वहीं इस संवेदनशील मौके पर भी सिद्धू पाकिस्तानपरस्ती से बाज नहीं आया। सिद्धू ने गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी की, जिसके कारण सिद्धू के खिलाफ सोशल मीडिया में पहले ही मोर्चे खुल गए हैं। सोशल
कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी की मांग कर रहे थे। साथ सिद्धू को उसके लोकप्रिय डॉयलॉग ‘ठोंको ताली’ की तर्ज पर गालियां ठोेंक रहे हैं। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सोनी चैनल ने सिद्धू के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी कर दी है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया में लोग सिद्धू को लानत भेजने यानी और गाली देने के लिए लोगों से आह्वान कर रहे हैं। बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के ५२ जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रति सहानुभुति दर्शाते हुए कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ ये एक बेहद कायराना हमला था। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए।’ इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि हिंदुस्थान व पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी हल खोजने की जरूरत है। उसने कहा था कि इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है। चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सिद्धू की इन टिप्पणियों पर लोगों में नाराजगी देखी गई। जिसके कारण उसे कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उस वक्त भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सिद्धू का रिप्लेसमेंट अर्चना पूरन सिंह हो सकती हैं। अर्चना पूरन सिंह ने दो एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है।

Spread the love