Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र को 4 हजार करोड़ के रेल प्रॉजेक्ट्स का तोहफा

मुंबई : इसी हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुंबई और राज्य भर में 4000 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस प्रॉजेक्ट में वडाला से संत गाडगे महाराज चौक के बीच फेस-2 मुंबई मोनो रेल प्रॉजेक्ट भी शामिल है जिसे पहले कई बार डेडलाइन मिल चुकी है लेकिन यह प्रॉजोक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा प्रॉजेक्ट में परेल टर्मिनस भी शामिल है। परेल में ट्रेनों के परिचालन के लिए इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भविष्य में अलीबाग और मुंबई के बीच डायरेक्ट ट्रेन चलाने का भी संकेत दिया है। इसके अलावा चिखलोली में नए रेलवे स्टेशन की भी घोषणा हुई है जो अंबेरनाथ और बदलापुर के बीच बनाया जाएगा।

Spread the love