Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

६००० में से १५० कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव

नई दिल्ली : तिहाड़ के ६ हजार कैदियों के हेल्थ चेकअप में १५० कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। कैदियों से बातचीत में पता लगा है कि अधिकतर ने एक ही सुई से एक-दूसरे को ड्रग्स के इंजेक्शन लगाए थे। अंदेशा है कि इसी से वे एचआईवी संक्रमण की चपेट में आए।
इसकी जानकारी देते हुए जेल अधिकारियों ने बताया कि जो कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से ९५ से ९७ फीसदी ऐसे थे, जो जेल पहुंचने से पहले भी नशा करते थे। इसके लिए ये लोग एक ही सुई से ग्रुप में एक-दूसरे को इंजेक्शन लगाकर नशा लेते थे। यह भी पता लगा है कि इनमें से अधिकतर झुग्गी-झोपड़ियों और धार्मिक स्थलों के आसपास रहनेवाले लोग हैं।
जेल अधिकारियों का कहना है कि पहले जेल में आने वाले कैदियों की एचआईवी संबंधी जांच करना अनिवार्य नहीं होता था। पिछले साल अक्टूबर से नैशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (र्‍Aण्ध्) द्वारा यह अनिवार्य कर दिया गया है। अब जो भी कैदी यहां आता है,उसकी जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट आने पर ही यह खुलासा हुआ है। हालांकि, जेल अधिकारियों का यह भी कहना है कि तिहाड़ में जो भी एचआईवी पॉजिटिव कैदी हैं। उनका दिल्ली सरकार से प्रâी में इलाज कराया जा रहा है।

Spread the love