Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया

मुंबई : स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी टीम के साथ यात्रा की थी, जिसका खर्च 90 लाख रुपये आया, लेकिन उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश गवई अधिकारी ने यात्रा की तो उसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रवक्ता नवाब मलिक ने घूसखोरी का आरोप लगाते हुए ऐंटी करप्शन ब्यूरो से जांच की मांग की है, अन्यथा वह लोकपाल का दरवाजा खटखटाएंगे। मलिक ने बताया कि दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने सतीश गवई और उनकी टीम गई थी, जिसका खर्च 7.63 करोड़ रुपये आया। इसका भुगतान एमआईडीसी ने अमेरिकी कंपनी को किया है। इससे पहले 2015 में इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ गए थे, जिसका खर्च 89 लाख आया था, जबकि 2018 में 1.93 करोड़ रुपये खर्च आया।
किराए की कार पर 62 लाख रुपये खर्च!
आरोप है कि मुंबई में कई ट्रैवल्स कंपनियों के बावजूद अमेरिकी कंपनी की सेवाएं ली गईं। किराए की कार पर 62 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इनके लिए अमेरिकी कंपनी प्रीमियर मोटर ऐंड कार को भुगतान किया गया है।

Spread the love