मुंबई : मुंबईकरों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। ५०० वर्ग फुट के मकानों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का जो वचन शिवसेना ने मुंबईकरों को दिया था, उसे पूरा कर दिखाया है। कल हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स माफी का निर्णय लिया गया है। इसका फायदा करीब १५ लाख फ्लैटधारकों को होगा। एक घर में औसतन ५ लोग रहते हैं इस तरह देखा जाए तो ७५ लाख मुंबईकरों को इससे राहत मिलेगी। मंत्रिमंडल में हुए इस निर्णय से शिवसेना के वचननामे की एक और पूर्ति हुई है। प्रॉपर्टी माफ होने के निर्णय पर मुंबईकरों ने शिवसेना और शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का आभार प्रकट किया है।
बता दें कि मुंबईकरों पर बढ़ते प्रॉपर्टी टैक्स के भार को देखते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने वर्ष २०१७ में हुए मनपा चुनाव के समय वचननामे में ५०० वर्गफुट तक के मकानों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वचन दिया था। जुलाई, २०१७ में इस आशय का प्रस्ताव मनपा सदन में पारित किया गया था। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के लिए इसे नगरविकास विभाग मंत्रालय के पास भेजा गया था। राज्य सरकार से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के लिए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर शिवसेना विधायक विधानसभा में उक्त मुद्दे को उठाते रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते आखिरकार कल ५०० वर्ग फुट तक के मकानों के प्राॉपर्टी टैक्स माफी पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी।
होली के रंग दस्तक दे रहे हैं। इस बार यह होली मुंबईकरों के लिए कुछ खास रहनेवाली है क्योंकि यह खुशियों की सौगात जो लेकर आई है। मनपा चुनाव में शिवसेना द्वारा मुंबईकरों को दिए गए वचनों में से और एक वचन की पूर्ति हुई है। शिवसेना के प्रयत्नों के चलते कल राज्य सरकार ने मुंबई के ५०० वर्गफुट मकानों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का प्रभाव करीब आधी मुंबई पर पड़नेवाला है जिन्हें यह रंगारंग गिफ्ट मिला है।
बता दें कि मनपा चुनाव के दौरान शिवसेना ने अपने वचननामे में ५०० वर्गफुट के मकानों में रहनेवाले मुंबईकरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वचन दिया था। इसके तहत जुलाई २०१७ में प्रॉपर्टी टैक्स माफी का प्रस्ताव मनपा सदन में पारित कर इसे मंजूरी के लिए राज्य के नगरविकास विभाग के पास भेजा गया था। राज्य सरकार के पास वर्षों से लंबित इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए शिवसेना विधायकों सहित नगरसेवकों ने सदन में आवाज भी बुलंद की थी। शिवसेना के इन्हीं प्रयत्नों से आखिरकार राज्य सरकार ने कल प्रॉपर्टी टैक्स माफी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस निर्णय का स्वागत मुंबईकरों ने जोर-शोर से किया। बांद्रा में रहनेवाले अमरनाथ जैसवार ने प्रॉपर्टी टैक्स माफी के निर्णय की सराहना करते हुए इसका पूरा श्रेय शिवसेना को दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने कर दिखाया है। कफ परेड में रहनेवाली अनिता मलिक ने भी प्रॉपर्टी टैक्स माफी का श्रेय शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को देते हुए उन्हें थैंक यू कहा है। सायन-प्रतीक्षानगर में रहनेवाले आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि शिवसेना के चलते ही मुंबईकरों का आर्थिक बोझ कम हो रहा है। शिवसेना जो वचन देती है उसे पूरा कर दिखाती है। यही कहना है जोगेश्वरी की मुस्कान खान का। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में प्रॉपर्टी टैक्स की माफी मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत है। इसके लिए मुस्कान ने उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया है। खार के अनिल सोनार ने भी प्रॉपर्टी टैक्स माफी के लिए उद्धव ठाकरे का आभार प्रकट किया है।
१५ लाख फ्लैट धारकों को होगा फायदा
मुंबई में २९ लाख निवासी घर हैं, जिसमें १५ लाख फ्लैट ५०० वर्ग फुट तक हैं। प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में इन फ्लैट धारकों से मनपा की तिजोरी में ३४० करोड़ रुपए जमा होते थे लेकिन आम मुंबईकरों के हित में प्रॉपर्टी टैक्स माफी का निर्णय लिया गया।