Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पत्नी का कहना है कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई : एक नवविवाहिता ने शादी के तीन महीने बाद पति को पहले जहर दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी वजह पत्नी का पति को पसंद न करना था। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने पुलिस के पास घर में चोरों के घुसने और पति की हत्या करने की झूठी कहानी बताकर शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आ गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पति की मौत जहर से हुई है। इसे हत्या का मामला साबित करने के लिए पत्नी ने रस्सी से गला घोंटा और चोरों की बर्बरता का किस्सा फैला दिया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याण पूर्व स्थित कोलसेवाडी परिसर के दुर्गा मंदिर के पास जगदीश सालुंके अपनी पत्नी वृषाली के साथ रहता था। वृषाली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में चोर घुस आए और उसकी आंखों के सामने पति जगदीश की हत्या कर दी। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जगदीश की हत्या खाने में जहर देकर और रस्सी से गला घोंटकर की गई है। दोनों मामले मेल नहीं खाते थे, इसी शक के आधार पर पुलिस ने वृषाली को पूछताछ के लिए स्टेशन बुलाया और सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद उसने पति की हत्या करना कबूला।
पत्नी का कहना है कि उसे अपना पति पसंद नहीं था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। जगदीश सालुंके की छह महीने पहले वृषाली से शादी तय हुई थी। तीन माह पहले ही दोनों ने शादी की थी। रोज दोनों का आपस में झगड़ा होता था। गत 6 मार्च को वृषाली ने जगदीश की हत्या कर दी। इसके बाद वृषाली ने पुलिस में घर में चोर घुसने और पति की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार उन्हें उसी समय वृषाली पर शक हो गया था।

Spread the love