Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

”गरीबों में किया गया कपड़ा वितरण” 

विरार/पूर्व में राष्ट्र प्रथम संगठन के माध्यम से राष्ट्र प्रथम छात्र मोर्चा द्वारा गरीब परिवार में शनिवार को कपड़ा वितरण किया गया,कपड़ा वितरण का सबसे ज्यादा लाभ जलगांव से आये मजदूरों को मिला है शहर में गरीबों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम चर्चित हो गया है इस नेक व सराहनीय कार्य में राष्ट्र प्रथम के प्रमुख संरक्षक शिवकुमार पाण्डेय के साथ में छात्र मोर्चा के प्रमुख अनुराग मिश्रा,प्रितेश दुबे, अभिषेक उपाध्याय,आशुतोष दुबे, आकाश सिंह,अंकित दुबे,सुमित पाण्डेय,हर्ष सिंह,रवि व अन्य लोग भी शामिल थे,लगभग सैकड़ों गरीबों को कपड़ा वितरण का पूरा लाभ मिला है
अनुराग मिश्रा ने सभी कार्यकर्ता बंधुओं को साधुवाद कहते हुए सरकार के सामने यह बात रखा है कि आज भी गरीबी जनता से दूर नहीं हुआ है आज भी गरीब सड़क पर खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजारने के लिए मजबूर है कपड़ा वितरण कार्यक्रम समाप्त के बाद जम कर वंदे मातरम,भारत माता की जय के नारे लगाये गये।
Spread the love