
मालाड पूर्व में भाजपा उत्तर पश्चिम जिला कार्यालय का उद्घाटन संपन्न
मुंबई । मालाड पूर्व के मौर्या कंपाउंड, इस्लामिया बाजार, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे सर्विस रोड पर भाजपा उत्तर पश्चिम जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक ज्ञानमूर्ति शर्मा के नेतृत्व में हुआ।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आमदार व मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम, आमदार राजहंस सिंह, आमदार सौ. विद्या ठाकुर, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व भाजपा उपाध्यक्ष सहित भाजपा के कई प्रमुख नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
सभी अतिथियो का स्वागत ज्ञानमूर्ति शर्मा ने शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगरसेविका- संगीता ज्ञानमूर्ति शर्मा, उत्तर पश्चिम