Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

आरोपी इंजिनियर पुलिस हिरासत में भेजे गए

आरोपी इंजिनियर पुलिस हिरासत में भेजे गए

मुंबई : सीएसटी ब्रिज हादसे के बाद बीएमसी प्रशासन हर ब्रिज की साल में कम से कम एक बार ऑडिट करने का विचार कर रहा है। इसकी पुष्टि बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने की। दरअसल, ब्रिजों की देखरेख के लिए ब्रिज इन्सपेक्शन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मुखिया चीफ ब्रिज इंस्पेक्टर होंगे। यह ऑडिट के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट की तर्ज पर ही यह अथॉरिटी एक सर्टिफिकेट जारी करेगी। जरूरत पड़ने पर ब्रिजों का हर तीन महीने में भी ऑडिट होगा। अधिकारी ने बताया कि यदि तीन-तीन महीने पर ऑडिट होगा तो उनकी बेहद विस्तृत ऑडिट संभव नहीं होगा।
मोज़ाम्बिक, ज़िम्बॉब्वे और मलावी में ईडाय तूफ़ान से भारी तबाही, हज़ारों की मौत की आशंका

मोज़ाम्बिक, ज़िम्बॉब्वे और मलावी में ईडाय तूफ़ान से भारी तबाही, हज़ारों की मौत की आशंका

दक्षिणी अफ़्रीका: पानी में तैरती सैकड़ों लाशें. टूटकर बिखरे पेड़ों, बिजली के खंभों और तारों से अवरुद्ध सड़कें. जगह-जगह दरकती ज़मीन और तक़रीबन 177 किलोमीटर की रफ़्तार से कहर बरपाता तूफ़ान ईडाय. बुरी तरह ज़ख़्मी लोगों से भरे अस्पताल और किसी तरह जान बचाने की की कोशिश करते हज़ारों लोग. पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी अफ़्रीका के तीन देशों में ऐसे ही भयानक मंज़र देखने को मिल रहे हैं. ये तीन देश हैं- मोज़ांबिक, ज़िम्बॉब्वे और मलावी. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तूफ़ान ईडाय शायद दक्षिण अफ़्रीकी इलाकों में आई अब तक की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है. एक वक़्त पर तो मोज़ाम्बिक के तक़रीबन 70 लाख लोग साइक्लोन ईडाय के सीधे संपर्क में थे. अकेले मलावी में 900 से ज़्यादा लोग इस तूफ़ान की चपेट में आ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ तूफ़ान की वजह से छह मीटर तक गहरी बाढ़ भी आई है और इससे
सीएम फडणवीस की मौजूदगी में थामेंगे बीजेपी का हाथ

सीएम फडणवीस की मौजूदगी में थामेंगे बीजेपी का हाथ

मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में राजनीतिक असरदार रखने वाले मोहिते पाटील परिवार के रणजीत सिंह मोहिते पाटील एनसीपी छोड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। रणजीत सिंह एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सिंह मोहिते पाटील के पुत्र हैं। पाटील का यह कदम एनसीपी चीफ शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने कलूज में अपने हजारों समर्थकों के समक्ष ऐलान किया कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वानखेडे स्टेडियम के गरवारे हॉल में बुधवार दोपहर बीजेपी में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। खबर है कि बीजेपी ने उन्हें माढा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी देने का भरोसा दिया है। रणजीत सिंह मोहिते पाटील के पिता विजय सिंह 2014 की मोदी लहर के बावजूद एनसीपी के टिकट पर माढा से चुनाव जीते थे। हाल ह
2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक स्क्रिप्टराइटर को कथित रूप से जाली नोट छापने और करीब 15 लाख रुपये मार्केट में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी दो बीवियां हैं जिनके गुजारा भत्ता और उन्हें खुश रखने के लिए उसने ऐसा किया। मुंबई के बोरिवली स्थित एसवी रोड में पुलिस ने आरोपी देव कुमार रामरतन पटेल (37) को रंगे-हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। उसके बैग की जांच करने के बाद जाली नोट सामने आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामरतन पटेल कई टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुका है जिसमें ईश्वर एक अपराध भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी के नालासोपारा घर में छानबीन की जहां से 5 लाख रुपये के नकली नोट मिले। इसमें 2 हजार, पांच सौ और 200 के जाली नोट थे। पुलिस ने आरोपी के घर से एक कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर भी जब्
ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

महाराष्‍ट्र: महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक ड्रेनेज चेंबर में उतरे दो किसानों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने चार किसानों को बचा लिया जबकि एक किसान का अब तक पता नहीं चल पाया है। साझे में खेती करने वाले इन किसानों ने फसलों की सिंचाई के लिए ड्रेनेज चेंबर में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया था। जानकारी के मुताबिक, किसान जनार्दन साबले (55) इलेक्ट्रिक मोटर में आई खराबी को चेक करने के लिए सबसे पहले ड्रेनेज चेंबर में उतरे। जब काफी देर तक जर्नादन चेंबर से बाहर नहीं निकले तो बाहर खड़े उनके रिश्‍तेदारों ने उन्‍हें आवाज दिया। कोई जवाब न पाकर छह अन्‍य किसान रामकिशन माने (47), उमेश कावड़े (40), दिनेश दाराके (37), नवनाथ कावड़े (40), प्रकाश वाघमारे (55) और रमेश्‍वर दांबे (27) जनार्दन को ढूंढने के लिए चेंबर में उतरे। थोड़ी ही देर के बाद चेंबर में
दक्षिण-मध्य मुंबई सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र

दक्षिण-मध्य मुंबई सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र

मुंबई : लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में कई तरह की दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही है। मतदाताओं की संख्या के आधार पर राज्य का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र है, जबकि सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र ठाणे लोकसभा हैं। कोकण का रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उत्तर मुंबई में सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता हैं। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में आने वाला ठाणे लोकसभा मतदान क्षेत्र मतदाताओं की संख्या से लिहाज से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। सबसे ज्यादा पुरुष मतदाता भी इसी निर्वाचन क्षेत्र में हैं। ठाणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 23 लाख 7 हजार 232 मतदाता हैं जहां 12 लाख 60 हजार 81 पुरुष मतदाता हैं। जो महाराष्ट्र के सभी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं। महिला मतदाताओं की संख्
ऑफिस बॉय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, गिरफ्तार

ऑफिस बॉय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, गिरफ्तार

मुंबई : खार पुलिस में मुंबई सेंट्रल रेलवे सकार शेड में काम करने वाले 22 साल के एक ऐसे ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को मंत्री जी से निजी पहचान बताकर ठगी करता था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर अपराधी का नाम जितेंद्र घाडी है, जिसकी गिरफ्तारी मालाड-स पुलिस ने की। पुलिस के अनुसार, आरोपी जितेंद्र एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम ‘सुरेश प्रभु फैंस क्लब’ है। इस ग्रुप के जरिए वह अक्सर सुरेश प्रभु का फोटो, कार्यक्रम, मुंबई से संबंधित समारोह एवं रेलवे विभागों का दौरा करने के दौरान वायरल हुई तस्वीरों को पोस्ट किया करता था। इससे लोगों को लगता था कि उसके प्रभु के साथ अच्छे संबंध हैं। इस वजह से लोग उसको नौकरी के लिए आग्रह करने लगे और एक दिन जितेंद्र के दिमाग मे खुराफात सूझी। उसने रेलवे में टीसी, फोर्थ ग्रेड कर्मचारी और अन्य जगहो
सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, ४ अस्पताल में

सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, ४ अस्पताल में

मुंबई : शनिवार की आधी रात को ग्रांट रोड स्थित पानी के चेंबर की सफाई करने उतरे ५ मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि ४ अन्य बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त क्रांति मैदान के पास वॉटर चेंबर की सफाई के साथ ही पाइप लाइन में आई लीकेज को दूर करने के लिए ५ मजदूर गए थे। एक मजदूर वहां काम कर रहा था कि अचानक चेंबर में गिर गया। उसे बाहर निकालने के लिए उसके दूसरे साथी भी अंदर उतरे, मगर चेंबर में मौजूद गैस की चेपट में आने से उनका दम घुटने लगा और वे बेसुध हो गए। उन सभी को नायर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने कहा 'शनिवार की मध्य रात्रि में ५ लोगों को अस्पताल लाया गया था। इसमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक की प
भीख मांगने के आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़

भीख मांगने के आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़

मुंबई : समता नगर पुलिस ने एक ऐसे किन्नर गैंग के मुखिया को गिरफ्तार किया है, जो है आम इंसान लेकिन किन्नर का भेष धारण कर भीख मांगने का काम करता था। इतना ही नही भीख मांगने के दौरान वह महिलाओं और युवतियों को छेड़ने का भी काम करता था। इस बाबत शिकायत मिलने पर समता नगर पुलिस ने कलवा के गोलाई नगर का रहने वाला ५० वर्षीय सुभाष जगन सनीसे को गिरफ्तार किया है। सुभाष पर आरोप है कि वह किन्नर (हिजड़ा) का भेष बनाकर कलवा से भीख मांगने के लिए कांदीवली आता था। इस दौरान वह रास्ते में किसी सुनसान जगह पर रूककर अपनी भेषभूषा को हटाकर किन्नर का रूप में धर लेता और भीख मांगता था। मौका देखकर भोलीभाली लड़कियों को आशीर्वाद देने के नाम पर छेड़ता भी था। पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को इलाहाबाद बैंक के पास भीख मांगने के दौरान सुभाष के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। महिला की शिकायत पर पुलिस न
भिवंडी का मनपा अस्पताल, खुद ही बीमार है

भिवंडी का मनपा अस्पताल, खुद ही बीमार है

भिवंडी : करीब १० लाख की आबादी वाले भिवंडी और आसपास के क्षेत्र को चिकित्सा सुविधा के नाम पर लंबा सफर करना पड़ता है। कारण भिवंडी के सबसे बड़े अस्पताल में सुविधाओं की कमी है। इसी वजह से मुंबई की ओर आने से वहां की जनता को भी दिक्कत होती है और मुंबई के अस्पतालों पर भी बोझ बढ़ता है। भिवंडी मनपा के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा लगभग छह साल पहले उप-जिला अस्पताल का दर्जा तो दे दिया गया, फिर भी यहां दिक्कतों का अंबार है। मरीजों की बढ़ी संख्या का बोझ और सुविधाओं की कमी के चलते अस्पताल का हाल-बेहाल है। भिवंडी मनपा के इस इकलौते अस्पताल में दवाओं सहित संसाधनों की भारी कमी से लोगों को दिक्कत हो रही है। छोटी-छोटी बीमारियों से पीड़ित आने वाले लोगों को भी ठाणे सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों से भी मरीजों के आने के कारण अस्पताल में प्रतिदिन ८०० से १,००० तक ओपीड