Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पैसों के लालच ने बनाया अपराधी, मां-बेटी गिरफ्तार

पैसों के लालच ने बनाया अपराधी, मां-बेटी गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक मां बेटी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि इन दोनों ने अपने घर के जाली दस्तावेज बनवाए और फिर उसे पांच अलग-अलग लोगों को बेच दिया. पांचों खरीदार से ढाई करोड़ रुपए लेकर दोनों चंपत हो गई थीं. पुलिस के मुताबिक दोनों का एक घर दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में था. इसी घर को दिखाकर मां बेटी लोगों के साथ ठगी किया करती थीं. पकड़ी गई महिलाओं के नाम अनुराधा कपूर और मौली कपूर हैं. अनुराधा कपूर की उम्र 43 साल और उसकी मां मौली कपूर की उम्र 65 साल है. पुलिस के मुताबिक मां बेटी के खिलाफ 2014 से लेकर 2015 के बीच पांच शिकायतें मिली थीं. हर किसी ने इनके मकान के वो दस्तावेज पुलिस को दिए जो मां बेटी ने उन्हें दिए थे. पुलिस की जांच में जब सारे दस्तावेज जाली निकले तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. मां बेटी को पता लग गया था कि अब उनकी ये कर
देश के गद्दारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मना रहे थे जश्न

देश के गद्दारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मना रहे थे जश्न

पुलवामा में हमारे 40 जवानों की शहादत को लेकर एक तरफ पूरे देश में गम का गुबार छाया है तो दूसरी तरफ देश के जांबाजों के सर्वोच्च बलिदान को लेकर देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा है. पूरे देश को यकीन है कि आतंकियों और उनके मददगारों की इस कायराना करतूत का हमारे जांबाज मुंहतोड़ जवाब देंगे. शनिवार को देश के कई हिस्सों में आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपने इसी भरोसे को आवाज दी. वहीं, कई ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया में पुलवामा हमले को जायज ठहरा हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई की. शुरुआत उत्तराखंड से करते हैं. पुलवामा हमले के बाद अपने फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी टिप्पणी को लेकर की गई गलतबयानी को लेकर देहरादून के दो निजी कॉलेजों ने अपने दो छात्रों को सस्पेंड करते हुए जवाब तलब किया है. पहले छात्र का नाम कैशर राशिद है, वह श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज का स
डॉक्टर ने किया लड़की का यौन शोषण

डॉक्टर ने किया लड़की का यौन शोषण

 वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर में एक जाने-माने न्यूरो सर्जन पर एक युवती ने उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी. शिकायत दर्ज हो जाने के बावजूद भी आरोपी डॉक्टर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है. आरोपी डॉक्टर का नाम डॉ. यशेष दलाल है, जबकि पीड़ित युवती एक फिजियोथेरेपिस्ट है. दैनिक भास्कर के मुताबिक उस लड़की का कहना है कि डॉक्टर दलाल ने उसकी जिंदगी बरबाद कर दी है. पीड़िता कह रही है कि अगर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया या उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. लड़की का कहना है कि डॉक्टर के पास उसके आपत्तिजनक फोटो हैं, जिन्हें एक बार वह वायरल कर चुका है. उसका आरोप है कि उसके फोटो और वीडियो के जरिए ही वो उसे ब्लैकमेल करता रहा है. अब पीड़िता इस मामले की सुनवाई किसी महिला जज की अदालत में करने की मांग कर रही है. उधर, डॉ.
वाईफाई का नाम रखा लश्कर-ए-ताल‍िबान, पुल‍िस आई ले गई

वाईफाई का नाम रखा लश्कर-ए-ताल‍िबान, पुल‍िस आई ले गई

ठाणे : एक कॉलोनी के लड़के तब चौंक गए जब उन्हें अपने आसपास के वाईफाई लॉगिन में लश्कर-ए-ताल‍िबान का नाम नजर आया. वह सब इस बात से घबरा गए. इसकी जानकारी उन्होंने पुल‍िस को दी. मामले के खुलासे पर खुद पुल‍िस भी चौंक गई. घटना महाराष्ट्र में कल्याण इलाके की है. महाराष्ट्र में ठाणे ज‍िले के कल्याण इलाके में खडकपाडा इलाके के लोग उस समय शॉक्ड रह गए जब वहां के वाईफाई नेटवर्क में लश्कर-ए-ताल‍िबान नजर आया. ये नाम तब नजर आता था जब कोई वाई-फाई लॉगिन के सर्चिंग में जाता था. सुरक्षा की दृष्ट‍ि से अमृत हैवन हाउस‍िंग कॉम्प्लेक्स के रहवास‍ियों ने सोशल मीड‍िया ग्रुप पर मैसेज भेजा. इस पर कॉलोनी के लोगों ने इस मुद्दे पर बैठक की और इस मामले को खडकपाडा पुल‍िस स्टेशन लेकर गए. लश्कर-ए-ताल‍िबान का नाम नजर आता था कॉलोनी के व‍िनायक अय्यर और उनके साथियों ने बताया क‍ि जब वे अपने मोबाइल नेटवर्क को वाई-फाई के ल‍िए सर्चिं
भारत-ईरान के लिए PAK के दो अलग-अलग जैश

भारत-ईरान के लिए PAK के दो अलग-अलग जैश

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ अक्सर साजिशें रचता रहा है. ऐसा ही एक आतंकी संगठन ईरान में भी सक्रिय है, जिसका नाम है जैश-अल-अदल. इसका अर्थ है आर्मी ऑफ़ जस्टिस यानी इंसाफ की सेना. ये पाकिस्तान के सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सलाफ़ी जिहादी आतंकवादी संगठन है. इस आतंकी संगठन ने ईरान में कई हमलों को अंजाम दिया है. इस आतंकी संगठन का दावा है कि यह एक अलगाववादी समूह है, जो सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत की आजादी के लिए लड़ रहा है. यह आतंकी संगठन बलूच लोगों का समर्थन करता है. इस तरह ये आतंकी गिरोह ईरान और पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जैश-अल-अदल की स्थापना 2012 में सुन्नी आतंकवादी समूह जुंडला के सदस्यों ने की थी. दरअसल 2010 में ईरान सरकार ने जुंडला के नेता अब्दोलमलेक रिगी को कब्जे में लेकर मौत की सजा दे दी थी. उसके बाद ये आतंकी संगठन कमजोर हो गया था. तब इसके सदस्यों ने
प्रेमी का खतरनाक ग‍िफ्ट, चेहरे पर फेंका तेजाब

प्रेमी का खतरनाक ग‍िफ्ट, चेहरे पर फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बस्ती ज‍िले में एक शादी समारोह में रव‍िवार को हंगामा मच गया. बस्ती ज‍िले के जयव‍िजय गांव में एक लड़की का शादी के बाद र‍िसेप्शन चल रहा था. वहां सभी र‍िश्तेदार आए हुए थे और शादी समारोह में व्यस्त थे. लड़की के घरवाले भी मेहमानों की आवभगत में लगे हुए थे. कुछ देर बाद ही लड़की का प्रेमी सलमान वहां पहुंचा. दुल्हन का लगा क‍ि उसका प्रेमी उसे शादी की बधाई देने आया है लेक‍िन प्रेमी के इरादे तो कुछ और ही थे. वह अपने हाथ में शीशे का जार लेकर पहुंचा था ज‍िसमें तेजाब भरा हुआ था. मौका देखकर प्रेमी ने प्रेम‍िका के चेहरे पर तेजाब फेंक द‍िया और मौके से भाग गया. तेजाब के कारण दुल्हन का चेहरा, आंख और हाथ बुरी तरह से जल गया. इस वजह से दुल्हन 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी. दुल्हन की आंख में तेजाब पड़ने से कार्निया खराब हो गया. दुल्हन की हालत नाजुक देख ज‍िला च‍िक‍ित्सालय से उसे गो
ढाबा में चल रहा था हुक्का बार

ढाबा में चल रहा था हुक्का बार

वसई : एक ओर पालघर पुलिस जिलेभर में नशा के खिलाफ अभियान चला रही है, वहीं मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर चोरी छुपे कई जगहों पर हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। गुरुवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक, वसई के अडिशनल एसपी के विशेष दस्ते ने हाइवे के नायगांव स्थित ‘ओये सरदार जी’ ढाबे पर छापेमारी कर हुक्का बार चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दो मैडम, एक टेलर कागज की किसी पर्ची में सिर्फ मैडम लिखा हो और उसके अलावा कोई सुराग न हो, तो कल्पना की जा सकती है कि किसी केस की गुत्थी को सुलझाना कितना मुश्किल होता है, पर नालासोपारा में एक मैडम के कत्ल का केस पर्ची वाली इसी दूसरी मैडम ने सुलझाया। जिसका पर्ची में नाम लिखा था, वह सीमा थी और जिसका मर्डर हुआ था, उसका नाम कुसुम प्रजापति था। २१ जनवरी को नालासोपारा पश्चिम में गोकते साल्ट प्लांट के पास एक नाले में एक महिला की लाश मिली थी। किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलि
कचरा जलाने के दौरान दो कंटेनर हुए खाक

कचरा जलाने के दौरान दो कंटेनर हुए खाक

भिवंडी : भिवंडी में कचरा जलाने का सिलसिला बढ़ने से प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दापोड़ा के एक गोदाम के पास कचरा जलाए जाने के दौरान वहां खड़े दो कंटेनर जलकर खाक हो गए। इस मामले में नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पंजाब से माल लेने आए दो कंटेनर दापोड़ा स्थित श्री कांप्लेक्स के पास सड़क के किनारे खड़े थे। माल भरकर उन्हें दूसरे दिन वापस पंजाब लौटना था, लेकिन रात में अंजुरफाटा से मानकोली रोड पर कचरा जलाने के दौरान दोनों कंटेनरों में भी आग लग गई थी। कंटेनर में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, कंटेनर जलकर खाक हो गए थे। बता दें कि दापोड़ा के गोदामों से निकलने वाले कचरे को अंजुरफाटा-मानकोली रोड पर फेंक दिया जाता है और रात में उसे जला दिया जाता है। कचरा जलाने वाले सड़कों के किन
आंसू की हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब: पीएम मोदी

आंसू की हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब: पीएम मोदी

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद शहीदों के परिवारों के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। कोई बच्चा अपनी गुल्लक तोड़कर मदद कर रहा है तो कोई अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा देकर ऐसे परिवारों के लिए कुछ करना चाहता है। बहुत से लोग गुमनाम रहकर सहायता कर रहे हैं। तमाम संगठन अलग-अलग तरीकों से फंड जुटा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है गृह मंत्रालय का पोर्टल भारत के वीर  इस पर शनिवार शाम तक ३६ घंटे के अंदर ही ३.५ करोड़ रुपये डोनेशन मिल चुका है। ९ अप्रैल २०१७ को लॉन्च होने के बाद लोग यहां ४५ करोड़ से अधिक की मदद दे चुके हैं। पुलवामा अटैक के बाद इस साइट को एक साथ इतने लोग सर्च कर रहे हैं कि यह कई बार क्रैश हो चुकी है आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के लगाए घ्ED को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट होने से मेजर रै
तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

मुंबई : जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने १४ फरवरी २०१९ को हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में देश के ५२ जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए इस आत्मघाती हमले में शहीद होनेवाले कई जवान घटना से कुछ दिन पहले अपने घर गए थे और वे हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। लौटते समय इन जवानों ने अपने परिजनों को सकुशल वापस लौटने का वादा किया था, जो कि अब अधूरा ही रह गया। इन जवानों के परिजन अब यही कह रहे हैं कि तुम बिन ये घर सूना-सूना है। बता दें कि पुलवामा यहमले में शहीद हुए रोहिताश लाम्बा जयपुर जिले के अमरसर थाना स्थित गोविंदपुरा गांव के निवासी थे। रोहिताश अपने साथी जवानी जीतराम गुर्जर व भागीरथ की तरह हाल ही छुट्टी बिताकर हाल ही में लौटे थे। डेढ़ साल पहले ही रोहिताश की शादी हुई थी। दो माह पहले रोहिताश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। इसी तरह राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स