अब 300 करोड़ के जमीन घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आया नाम
मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देकर एंटीगा में बैठे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम अब एक संदिग्ध लैंड डील में सामने आया है। यह डील वर्ष 2008 में पनवेल में जेम्स ऐंड जूलरी विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) स्थापित करने को लेकर हुई थी। यह परियोजना कभी धरातल पर नहीं उतरी। इस डील से जुड़े दस्तावेजों से पता चलता है कि चोकसी ने इस जमीन को खुद और अपने कुछ सहयोगियों के नाम से खरीदा था। एसईजेड के नियमों के मुताबिक किसी भी जमीन को कंपनी के नाम पर खरीदना जरूरी होता है और चोकसी ने इस नियम का उल्लंघन किया। चोकसी और उसके साथियों के नाम पर 25 एकड़ जमीन है जिसकी वर्तमान समय में कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड ने उस समय पनवेल में एसईजेड स्थापित करने को लेकर ग्रीन जोन में आने वाली इस जमीन को खरीदा था।
पनवेल के तहसीलदार अब इस मामले