Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मुंबई : उद्धव ठाकरे के लिए महाराष्ट्र सरकार से ज्यादा गठबंधन को साधने की है चुनौती

मुंबई : उद्धव ठाकरे के लिए महाराष्ट्र सरकार से ज्यादा गठबंधन को साधने की है चुनौती

मुंबई : ठाकरे परिवार से आने वाले महाराष्ट्र के पहले सीएम के तौर पर उद्धव ने शपथ ले ली है, लेकिन उनके लिए सरकार चलाने से ज्यादा बड़ी चुनौती त्रिपक्षीय गठबंधन को साधे रखना होगा। एनसीपी और कांग्रेस को साधना उनके लिए एक चुनौती होगा। इस बाद का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि कई दौर की मीटिंग के बाद भी मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हो सका है। कांग्रेस के एक नेता ने गुरुवार को कहा, 'सभी पार्टियों ने गृह, शहरी विकास, राजस्व, हाउसिंग ऐंड कोऑपरेशन मंत्रालयों पर दावा ठोका है। हमें उम्मीद है कि शरद पवार दखल देंगे। हमें लगता है कि समय पर सभी विवाद समाप्त हो जाएंगे और नई सरकार अच्छे से काम करना शुरू कर देगी।' इससे पहले बुधवार को पूर्व चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पीकर का पद लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने डेप्युटी सीएम और एक अतिरिक्त मंत्री पद की मांग रखी थी। पृथ्वीरा
पीएनबी घोटाले : नीरव मोदी सहित अन्य को नोटिस

पीएनबी घोटाले : नीरव मोदी सहित अन्य को नोटिस

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से संबंधित एक ताजा घटनाक्रम में मुंबई डेबट्स रिकवरी ट्रिक्यूनल-आई (डीआरटी) ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी, उसके समूह की कंपनियों व अन्य को पिछले लगभग दो वर्षो से पीएनबी के बकाया 7,030 करोड़ रुपए चुकाने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले, डीआरटी-आई ने 22 नवंबर को भी नीरव मोदी और अन्य आरोपियों को 30 जून, 2018 से पूरी राशि पर 14.30 फीसदी की दर से ब्याज देने के निर्देश जारी किया था। नीरव मोदी और उनके करीबी रिश्तेदार अमि एन मोदी, निशाल डी मोदी, दीपक के मोदी, नेहाल डी मोदी, रोहिन एन मोदी, अनन्या एन मोदी, अपाशा एन मोदी और पूर्वी मयंक मेहता को नोटिस दिए गए हैं। इसके अलावा नीरव के समूह की कंपनियों को भी उसी मामले में नोटिस दिए गए हैं। इन नोटिस पर डीआरटी-आई मुंबई के रिकवरी इंचार्ज सुजीत कुमार के हस्ताक्षर हैं। इन कंपनियों में स्टेलर डायमंड्स, सोलर एक्सपोर्ट्स, ड
भाई ने बहन के ससुर को मारी गोली

भाई ने बहन के ससुर को मारी गोली

मिर्जापुर: मिर्जापुर में एसपी कार्यालय से चंद कदम दूर सीजेएम कोर्ट के मुख्य गेट पर बुधवार की शाम कोर्ट से निकलकर घर जा रहे राजाराम तिवारी को उनकी बहू के भाई ने गोली मार दी। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई। बहू, उसका भाई और चाचा तमंचा फेंक कर दो बाइक से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजाराम तिवारी को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। उनकी पीठ में एक गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने राजाराम तिवारी से पूछताछ के आधार पर तीनों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के विंध्यपुरी कालोनी निवासी राजाराम तिवारी(60) ने एक साल पहले अपने बड़े पुत्र विनय तिवारी की शादी नगर के पांडेयपुर निवासी उपासना पांडेय से की थी। शादी के बाद से बहू उपासना से घरेलू विवाद चल रहा था
बड़े भाई की हत्या का कारण भी उसकी पत्नी और भाभी

बड़े भाई की हत्या का कारण भी उसकी पत्नी और भाभी

रेवासी : रमेश ने आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई राजू की हत्या का कारण भी उसकी पत्नी नीतू व उसकी भाभी सुनीता हैं, क्योंकि राजू ने नीतू व सुनीता से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी उन दोनों को सजा भी हुई थी। रमेश ने बताया कि नीतू और उसकी बहन दोनों करीब एक माह पहले ही जमानत पर बाहर आई थी। उसके बाद गंगवा गांव में सरकारी स्कूल के पीछे एक कमरे में किराये पर रहने लगी थी। रमेश ने बताया कि उसके मन में भाई की मौत का बदला लेने की आग धधक रही थी, जिसके चलते बुधवार को मौका पाकर पत्नी का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका के पिता रेवासी निवासी चेतराम ने आरोप लगाया कि नीतू की हत्या में रमेश के अलावा कोई और व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। जिस स्थिति में नीतू का शव चारपाई पर पड़ा था, उसे देखकर लगता है कि शव को दो से तीन लोगों द्वारा मिलकर लेटाया गया है। नीतू का वजन लगभग 80-85 किलो था, जिस कारण उसे
हिसार : पत्नी का गला काट खून से सना थाने पहुंचा पति

हिसार : पत्नी का गला काट खून से सना थाने पहुंचा पति

हिसार : हिसार के नजदीकी गंगवा गांव में एक व्यक्ति ने बुधवार शाम को अपनी पत्नी का गला काटकर हत्या कर डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रमेश खून से लथपथ कपड़ों में खुद आजाद नगर थाने में पहुंच गया। आरोपी को इस हालत में देखकर यहां तैनात पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। उसके बाद आरोपी रमेश कुमार ने उन्हें बताया कि मैंने अपनी पत्नी नीतू की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी रमेश के बयान पर धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया कि वह गाड़ी डेंट-पेंट का काम करता है। उसकी और उसके भाई की शादी करीब 12 साल पहले राजस्थान के तारा नगर के पास स्थित रेवासी गांव निवासी नीतू व सुनीता दोनों सगी बहनों के साथ हुई थी। शादी के करीब डेढ़ साल बाद उसकी और पत्नी में अनबन हो गई थी। उसी को लेकर रोजाना झगड़े भी होते थे। हत्यारोपी रमेश के दो बच्चे हैं।
मुंबई : केईएम अस्पताल की लापरवाही फिर सामने आई, भ्रूण से भूख मिटाए बिल्ली

मुंबई : केईएम अस्पताल की लापरवाही फिर सामने आई, भ्रूण से भूख मिटाए बिल्ली

मुंबई : केईएम अस्पताल में प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों का एक और उदाहरण सामने आया है। मंगलवार रात ८ बजे परेल के भोईवाड़ा स्थित केईएम अस्पताल में भ्रूण से अपनी भूख मिटाते हुए एक बिल्ली को पाया गया। एक शिशु के भ्रूण को अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट रूम में रखा गया था, जहां से बिल्ली ने भ्रूण को उठाया और उसे पास ही के क्वाटर्स में एक आलमारी के नीचे ले जाकर बिल्ली ने खाना शुरू कर दिया। जब अस्पताल के कर्मचारियों ने बिल्ली को भ्रूण खाते हुए देखा तो तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर्स को दी, जिसके बाद चारों तरफ हल्ला मच गया। डॉक्टर्स ने तुरंत पुलिस को बुलाकर इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले का एडीआर दर्ज कर लिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि यह प्रशासन की बहुत ही बड़ी लापरवाही है। यदि उस कमरे तक एक बेजुबान जानवर पहुंच सकता है तो वहां कोई भी व्यक्ति आसानी से पहुंच सकता है। ऐसे में स
गर्भवती पत्नी समेत पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

गर्भवती पत्नी समेत पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

कोडरमा : एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गंगो दास (30) मंगलवार रात कोडरमा जिले के मासमोहना पंचायत के अंतर्गत आने वाले हरिजन टोला स्थित अपने घर पहुंचा। वह आठ महीने की गर्भवती पत्नी के साथ झगड़ने लगा। मां और दो अन्य रिश्तेदारों सहित परिवार के सदस्यों ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। उसने एक रॉड उठाई और उससे पत्नी शीला देवी (27) मां शांति (60), बेटी राधिका कुमारी (6) और बेटे पीयूष कुमार (2) और दो रिश्तेदारों पर प्रहार कर दिया। एक भतीजी को छोड़कर सभी पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल भतीजी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने कहा है कि गंगो दास मानसिक रूप से परेशान है। ग्रामीणों की स
बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, मौके से एके-47 बरामद

बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, मौके से एके-47 बरामद

नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस के साथ बिसरख इलाके में कार सवार बदमाशों के बीच देर शाम जबरदस्त मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ. चौंकाने वाली बात ये है कि बदमाश के पास से AK-47 हथियार बरामद हुआ. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी अपने गुर्गों के जरिये ग्रेटर नोएडा में किसी की हत्या की साजिश रच रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया. देर शाम वारदात से ठीक पहले पुलिस ने कार सवार बदमाशों को जैसे ही घेरा दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला जबकि उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के दोनों पैरों में गोली और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके पास मौजूद AK-47 जैसे हथियार पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो सबके होश उड़ गए. तुरंत मौके पर भारी फ
मुंबई : विधानसभा में मुख्यमंत्री को छोड़ बाकी सदस्य ले रहें हैं शपथ

मुंबई : विधानसभा में मुख्यमंत्री को छोड़ बाकी सदस्य ले रहें हैं शपथ

मुंबई, महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्यों का बुधवार को शुरू हुआ शपथ गहण समारोह इस मायने में भिन्न था कि जब सदन का विशेष सत्र आरंभ हुआ तब तक न तो सरकार का गठन हुआ था और न ही मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे। राज्य विधानभवन के प्रभारी सचिव राजेंद्र भागवत ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीते कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है कि सबसे पहले शपथ मुख्यमंत्री लेते हैं और उनके बाद अन्य सदस्यों को शपथ दिलवायी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद या फिर उसके बाद के सत्र में शक्ति परीक्षण करवाया जाता है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने तो शपथ ली ही नहीं लेकिन सदन के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई।'' भागवत ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश के चलते शपथ ग्रहण समारोह करवाना हमारे लिए अनिवार्य हो गया था। सभी सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा बिना प्रमुख और बिना मंत्रिमंडल के ही आरंभ हो जाएगी।'' भागवत ने
बिजनेसमैन ने होटल में फैशन डिजाइनर को नशीला केक खिलाकर किया रेप

बिजनेसमैन ने होटल में फैशन डिजाइनर को नशीला केक खिलाकर किया रेप

मुंबई : मुंबई में डिंडोसी पुलिस ने 55 वर्षीय बिजनेसमैन को कथितौर से एक महिला से बलात्कार करने को आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय एनआरआई बिजनेसमैन ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। आरोपी कि बिजनेसमैन ने एक  फैशन डिजाइनर को मीटिंग के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां उसने महिला को नशीला पदार्थ मिला केक खिलाकर उसका बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन जो कि पहले से शादीशुदा है, उसने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना शादी के लिए अपनी प्रोफाइल डाली थी। यहीं पर पीड़िता ने उससे संपर्क किया। आरोपी बिजनेसमैन ने यहां महिला को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और  फिर शादी करने का झांसा देकर उसे नशीला केक खिला दिया। महिला जब अपनी सुध-बुध खो बैठी तो आरोपी ने मौका देखकर उसका बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कपड़े का बिजनेस करता है और सात देशों से ज्यादा में उसके ऑफिस हैं। कुछ मह