
कुर्ला में शिव जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, ‘श्रीमंतयोगी’ नाटक ने बटोरी सराहना
मुंबई (बृजेश सिंह) । कुर्ला पश्चिम स्थित सुंदरबाग लेन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिव स्वराज्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शिव जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक नरेश तारी (मनसे शाखा अध्यक्ष, 164) और विवेक राय (संस्थापक/अध्यक्ष - शिव स्वराज्य संस्था) थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्थानीय महिलाओं को गृहउपयोगी वस्तु जैसे कुकर वितरण किया गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महेंद्र भानुशाली (मनसे विभाग अध्यक्ष, चांदिवली), संजय तिवारी (समाजसेवक), बाबू बत्तेली (रा.क.पा. नेता), अनिल गलगली (RTI कार्यकर्ते), रियाज वजीर मुल्ला, अजीज भाई, रत्नाकर शेट्टी (रा.क.पा. नेता), मारुति हॉटकर, उदय नाईक, सुभाष मेस्त्री (विश्व हिंदू परिषद, कुर्ला प्रखंड) और दिनेश ह