बरसात से महाराष्ट्र के किसान बेहाल
मुंबई: महाराष्ट्र के अहमनगर जिले के श्रीरामपुर गांव के किसान रमेश आसने ने लगातार हो रही बरसात और खराब होती खेती के चलते ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. भारी बरसात से आसने की सोयाबीन की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई, कर्ज लेकर और ढेरी सारी मेहनत कर आसने ने सोयाबीन की खेती की पर कुदरत के कहर के सामने उनकी एक न चली. आसने के खेत, पानी भर जाने से पूरी तरह से नष्ट हो गए. आखिरकार हार मान कर आसने ने अपने खेत जला दिए. वहीं एक और पीड़ित किसान का कहना है कि इस साल कपास और सोयाबीन की खेती की, बरसात से खराब हो गई अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाने से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. अब तक अहमदनगर जिले में नुकसान का पंचनामा भी नहीं हुआ है. ऐसे में हमारे (किसानों) पास और कोई चारा भी तो नहीं है.
नवाब मलिक कहते हैं की किसानों का मसीहा बताते हुए हर नेता ने जोरो शोरो से अपना प्रचार किया, कर्ज माफी के नाम प