पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट… वीडियो वायरल
नालासोपारा : नालासोपारा के प्रगती नगर इलाके में पानी के मात्र 1200 रुपये के बिल को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यह मारपीट तुलींज पुलिस थाने के अंदर तक जा पहुंची। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जो पुलिस के नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारी के अनुसार, नीलगगन अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद सलीम शेख और जास्मिन शेख ने सोसायटी के पानी का 1200 रुपये का बिल नहीं चुकाया था। इसी बात को लेकर महेश्वरी चौधरी, आरिफ शेख और उनके परिवार के कुछ सदस्यों का मोहम्मद सलीम शेख और जास्मिन शेख के साथ-साथ गुलिस्ता, मुस्तफा, सलीम से विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जास्मिन शेख ने अपनी सोने की चेन गायब होने का भी आरोप लगाया।विवाद शांत न होने पर दोनों पक्ष तुलींज पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन वहां









