Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

आइना है तो ध्यान रखें ये 10 बातें, बढ़ सकती है आपकी इनकम

आइना है तो ध्यान रखें ये 10 बातें, बढ़ सकती है आपकी इनकम

घर में रखी हर एक वस्तु का संबंध वास्तु शास्त्र से होता है। वास्तु शास्त्र में घर की चीजों के लिए सही-गलत जगहें बताई गई हैं। अगर चीजें सही जगहों पर रखी रहती है तो घर में सकारात्मकता बनी रहती है और कार्यों में सफलता मिलने की संभावनाएं बनी रहती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री के अनुसार वास्तु में ये भी बताया गया है कि घर में आइना कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं, यहां जानिए दर्पण से जुड़ी खास बातें... 1.घर में ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में आइना लगाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखने से आय में वृद्धि होने के योग बन सकते हैं। 2.घर में दक्षिण, पश्चिम, आग्नेय (दक्षिण-पूर्व दिशा), वायव्य (उत्तर-पश्चिम दिशा) और नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम दिशा) में दीवारों पर लगे हुए दर्पण अशुभ फल देते हैं। अगर आपके यहां इस प्रकार के दर्पण लगे हुए हैं तो ध्यान रखें जब इनका उपयोग न हो, इन्हें ढंक देना च
जब पत्नी हो गर्भवती तो कमरे में भूलकर भी न रखें ये चीजें, एक भी हो तो तुरंत हटा दें

जब पत्नी हो गर्भवती तो कमरे में भूलकर भी न रखें ये चीजें, एक भी हो तो तुरंत हटा दें

जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसका खास ख्याल रखा जाता है। परिवार का हर सदस्य उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखता है। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि प्रेग्नेंट महिला को मानसिक रूप से कोई परेशानी न हो, उसे खुशनुमा माहौल दिया जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान यदि महिला को कोई परेशानी होती है तो उसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी हो सकता है। उज्जैन के ज्योतिषी पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, गर्भवती महिला के कमरे में कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। ये चीजें निगेटिव असर उत्पन्न करती हैं, इसका असर गर्भवती महिला की मानसिक स्थिति पर भी हो सकता है। इसलिए ऐसी चीजों को प्रेग्नेंट महिला के कमरे से तुरंत हटा देना चाहिए। ये चीजें इस प्रकार हैं- 1 . प्रेग्नेंट महिला के कमरे में कोई भी हिंसक तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। 2. गर्भवती महिला के कमरे में कोई नुकीली चीज में नहीं
घर में लॉफिंग बुद्धा कहां और कैसे रखना चाहिए, जानें किस काम के लिए कौन सी मूर्ति रखें

घर में लॉफिंग बुद्धा कहां और कैसे रखना चाहिए, जानें किस काम के लिए कौन सी मूर्ति रखें

जिस प्रकार भारत में वास्तु प्रचलित है, ठीक उसी प्रकार चीन में फेंगशुई प्रचलन में है। फेंगशुई में भी सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के आधार पर ही उपाय बताए गए हैं। भारत में भी अब फेंगशुई की चीजें आसानी से मिल जाती है। अधिकतर लोग घर में लॉफिंग बुद्धा रखते हैं, ये फेंगशुई से ही संबंधित है। फेंगशुई में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे यंत्रों से वास्तु दोषों का भी हल निकलता है। मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा जिस स्थान पर भी विराजित होते हैं, वहां धन की कमी नहीं रहती है। यहां उज्जैन की वास्तु और फेंगशुई विशेषज्ञ डॉ. विनिता नागर के अनुसार लॉफिंग बुद्धा से जुड़ी खास बातें... लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के आसपास और जमीन से करीब तीन फीट की ऊंचाई पर रखना चाहिए। यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा का अभिनंदन करती है और नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोकती है। यहां किस मनोकामना के लिए लॉफिंग ब
दो हफ्ते में एक बार उपवास करें

दो हफ्ते में एक बार उपवास करें

आप शरीर के प्राकृतिक चक्र से जुड़ा ‘मंडल’ नाम की एक चीज होती है। मंडल का मतलब है कि हर 40 से 48 दिनों में शरीर एक खास चक्र से गुजरता है। हर चक्र में तीन दिन ऐसे होते हैं जिनमें आपके शरीर को भोजन की आवश्यकता नहीं होती। अगर आप अपने शरीर को लेकर सजग हो जाएंगे तो आपको खुद भी इस बात का अहसास हो जाएगा कि इन दिनों में शरीर को भोजन की जरूरत नहीं होती। इनमें से किसी भी एक दिन आप बिना भोजन के आराम से रह सकते हैं। 11 से 14 दिनों में एक दिन ऐसा भी आता है, जब आपका कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा। उस दिन आपको नहीं खाना चाहिए। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कुत्ते और बिल्लियों के अंदर भी इतनी सजगता होती है। कभी गौर से देखें, किसी खास दिन वे कुछ भी नहीं खाते। दरअसल, अपने सिस्टम के प्रति वे पूरी तरह सजग होते हैं। जिस दिन सिस्टम कहता है कि आज खाना नहीं चाहिए, वह दिन उनके लिए शरीर की सफाई का दिन बन जाता है

तांबे के बर्तन का पानी पीयें

तांबे के बैक्टीरिया-नाशक गुणों में मेडिकल साईंस बड़ी गहरी रुचि ले रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई प्रयोग हुए हैं और वैज्ञानिकों ने यह मालूम किया है कि पानी की अपनी याददाश्त होती है – यह हर उस चीज को याद रखता है जिसको यह छूता है। पानी की अपनी स्मरण-शक्ति होने के कारण हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि उसको कैसे बर्तन में रखें। अगर आप पानी को रात भर या कम-से-कम चार घंटे तक तांबे के बर्तन में रखें तो यह तांबे के कुछ गुण अपने में समा लेता है। यह पानी खास तौर पर आपके लीवर के लिए और आम तौर पर आपकी सेहत और शक्ति-स्फूर्ति के लिए उत्तम होता है। अगर पानी बड़ी तेजी के साथ पंप हो कर अनगिनत मोड़ों के चक्कर लगाकर लोहे या प्लास्टिक की पाइप के सहारे आपके घर तक पहुंचता है तो इन सब मोड़ों से रगड़ाते-टकराते गुजरने के कारण उसमें काफ़ी दोष आ जाता है। लेकिन पानी में याद्दाश्त के साथ-साथ अपने मूल रूप में वापस पहुंच प
इस कॉम्बिनेशन को रोज सुबह खाली पेट खाने से मोटापा तेजी से कम होने लगता है।

इस कॉम्बिनेशन को रोज सुबह खाली पेट खाने से मोटापा तेजी से कम होने लगता है।

वैसे तो रोज लहसुन खाने के कई फायदे हैं। लेकिन लहसुन को अगर शहद के साथ खाएं तो इसके हेल्थ बेनिफिट्स और बढ़ जाते हैं। इस कॉम्बिनेशन को रोज सुबह खाली पेट खाने से मोटापा तेजी से कम होने लगता है। राजस्थान आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, जोधपुर के डॉ. अरुण दधीच बता रहे हैं शहद के साथ लहसुन खाने के 7 फायदे... 1. लहसुन में शहद मिलाकर खाने से फैट बर्निंग की प्रोसेस तेज होती है और वजन कम होता है। 2. इससे कोलेस्ट्राल कंट्रोल होता है और यह दिल की बीमारियों से बचाता है। 3. इससे बॉडी के टॉक्सिन दूर होते हैं। यह किडनी,लिवर प्रॉब्लम से बचाता है। 4. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को रिजर्नेट करते हैं जिससे स्किन की चमक बढ़ती है और पिम्पल्स दूर होते हैं। 5. शहद और लहसुन में कार्बोहायड्रेट होता है। इससे कमजोरी दूर होती है। बॉडी को एनर्जी मिलती है। 6. लहसुन और शहद दोनों में फाइबर होते हैं। इससे कब्ज जैसी
ये हैं दालचीनी के नुस्खे,एनीमिया से लेकर स्किन प्रॉब्लम होगी दूर

ये हैं दालचीनी के नुस्खे,एनीमिया से लेकर स्किन प्रॉब्लम होगी दूर

अायुर्वेदिक, यूनानी और चाइनीज मेडिसिन बनाने में दालचीनी का यूज हजारों सालों से हो रहा है। आज भी इसे कई बीमारियों के इलाज में यूज किया जाता है। जम्मू इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के डॉ.अटल बिहारी त्रिवेदी बता रहे हैं दालचीनी के नुस्खे। साथ ही जानें दालचीनी को किस तरह लेने से होगा जल्दी फायदा। 1) इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है जो एनीमिया से बचाती है। 2) रोज सुबह एक गिलास पानी में चुटकीभर दालचीनी और कालीमिर्च पाउडर डालकर उबालें।पानी आधा रह जाए तो छानें और एक चम्मच शहद मिलाकर पी लें। वजन घटाने में मदद मिलेगी। 3) दालचीनी का पाउडर और पानी मिलाकर पतला लेप बनाएं। इसे माथे पर लगाएं और सूखने पर हटा दें। ऐसा 3-4 बार करें।इससे सिरदर्द की समस्या कम होती है। 4) इसके इस्तेमाल से आपको पिंपल्स की परेशानी से भी राहत मिलेगी। हफ्ते में दो बार आधा छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 छोटे चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच मे
पिता ठक-ठक चोर गैंग का सरगना, बेटे इंजिनियर और डॉक्टर

पिता ठक-ठक चोर गैंग का सरगना, बेटे इंजिनियर और डॉक्टर

Newsticker
मंबई मुंबई पुलिस ने 2.5 लाख रुपये चोरी के एक मामले में पिछले दिनों ठक-ठक गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि उसे हिंदी नहीं आती है और वह केवल तमिल में बोलता रहा। परेशान पुलिस ने आखिरकार उसके बेटों की कुंडली उसके सामने रख दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें पता है कि उसके बेटे डॉक्टर और इंजीनियर हैं। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो बेटों को समन भेज देंगे। यह दांव काम कर गया और आरोपी रवीचंद्रन मुदालियर ने न सिर्फ हिंदी में बात शुरू कर दी बल्कि चोरी के बारे में भी पूरी जानकारी दी। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पुलिस के मुताबिक ठक-ठक गिरोह की तरफ से चोरी के लिए जो समान्य तरीका अपनाया जाता है उसमें ज्यादातर बार वे किसी कार सवार को निशाना बनाते हैं। कार के दरवाजे को पीटकर कोई एक सदस्य ड्राइवर को गाड
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात का लगाया आरोप

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात का लगाया आरोप

Newsticker
मुंबई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप कोकण के रत्नागिरी में बनने वाली पेट्रोलियम रिफाइनरी के लिए सऊदी अरब की एक कंपनी के साथ सामंजस्य करार किए जाने के बाद लगाया है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में रिफाइनरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी अरमको के साथ करार किया है। उसके बाद से शिवसेना इस मुद्दे पर आक्रामक है। मुंबई में रहने वाले कोकण के लोगों ने भी गुरुवार को एक बैठक कर इस परियोजना का विरोध किया है। इस संबंध में जारी एक बयान में उद्धव ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कमजोर रीढ़ के निकले। अगर स्थानीय लोगों का विरोध होगा, तो रिफाइनरी कोकण में नहीं लगाई जाएगी, यह वचन देने के बाद भी यह परियोजना लाद दी गई। यह विश्वासघात है। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री के वचन की दिल्ली में कोई कीमत नह
गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं लोग

गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं लोग

Newsticker
छतरपुर मध्यप्रदेश के छतरपुर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि स्थानीय लोग अपने घर में शादी जैसा कोई आयोजन भी नहीं करते। शादी करने के लिए उन्हें दिल्ली या फिर अन्य शहरों में जाना पड़ता है। इलाके के इक्के-दुक्के कुओं में जो गंदा पानी है उसी को किसी तरह साफ करके पीना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के जामतौली में स्थानीय लोग एक गहरे कुएं में से गंदा पानी निकालते हैं और उसे कपड़े से छानकर पीते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, 'हम यहां किसी की शादी का आयोजन भी नहीं कर सकते, इसके लिए हमें दिल्ली जाना पड़ता है। भैंसें और जानवर पानी की कमी से एकदम कमजोर हो गए हैं, ऐसे में हमें भारी बोझे और बाकी सामान भी खुद ही लादकर लाना पड़ता है।'इस मामले पर छतरपुर के जन स्वास्थ्य और इंजिनियरिंग विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर एजाज खान का कहना है, 'हमने एक गहरी बोरिंग की और हम