Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पर हम अकेले ही लड़ेंगे: श‍िवसेना, बीजेपी को अब याद आ रहे साथी

पर हम अकेले ही लड़ेंगे: श‍िवसेना, बीजेपी को अब याद आ रहे साथी

Newsticker
मुंबई श‍िवसेना को शांत कराने के ल‍िए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अम‍ित शाह कोश‍िशों और प्रस्‍ताव के बावजूद पार्टी ने कहा है कि चुनवों में अेकेले उतरने की उसकी रणनीत‍ि में कोई बदलाव नहीं होगा। आपको बता दें क‍ि, बीजेपी अध्‍यक्ष अम‍ित शाह ने कहा था क‍ि हमें उम्‍मीद है कि श‍िवसेना एनडीए में बने रहेगी। श‍िवसेना के वर‍िष्‍ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि बीजेपी ने अचानक अपना सुर बदल ल‍िया है और अब वह अपने सहयोग‍ियों के बारे में बातचीत कर रही है। हमेशा अपने दम पर सत्‍ता में आने का दावा करने वाली बीजेपी को अपने दोस्‍तों की याद आ रही है। सुभाष देसाई ने कहा प‍िछले छह महीने में इनका सुर बदल गया है। अब ये एनडीए के बारे में बात कर रहे हैं। देसाई ने कहा कि ठाकरे राज्‍यों में और पार्टी में सबसे लोकप्र‍िय नेता हैं। उनके नेतृत्‍व में पार्टी अपने दम पर महाराष्‍ट्र की सत्‍ता में लौटेगी। पार्टी प्रमुख कह
मुंबई एक, प्लानिंग अथॉरिटीज

मुंबई एक, प्लानिंग अथॉरिटीज

Newsticker
मुंबई 480 वर्ग किलोमीटर में फैली मुंबई को जल्द ही दो नई प्लानिंग अथॉरिटीज मिल सकती हैं। म्हाडा और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) को प्लानिंग अथॉरिटी का दर्जा देने का प्रस्ताव अंतिम दौर में है। अभी बीएमसी, एमएमआरडीए और एसआरए के रूप में तीन प्लानिंग अथॉरिटीज पहले से ही महानगर का नियमन कर रही हैं। बीएमसी मुंबई में और प्लानिंग अथॉरिटी बनाने का अंदरूनी तौर पर विरोध कर रही है। उसका तर्क है कि जब पानी, कचरा और गटर, सब उसे ही संभालना है, तो नई अथॉरिटी बनाकर समन्वय का काम बढ़ाने की क्या जरूरत है। वह भी तब, जबकि म्हाडा जैसी सरकारी एजेंसियों की जमीन पर बिल्डिंग प्लान मंजूरी के लिए बीएमसी में अलग सेल है। एक सवाल है बड़ा प्लानिंग अथॉरिटी बनाने से भले ही बिल्डिंग मंजूरी का काम आसान हो जाता है, लेकिन ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत जब पहले ही सारी प्रक्रिया आसान हो रही है, तो इन मंजूरियों में कुछ दिनो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर एक दिन का उपवास रखेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर एक दिन का उपवास रखेंगे।

Newsticker
नई दिल्ली कर्नाटक चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलित मुद्दे पर सियासत चरम पर है और दोनों ही दल खुद को दलितों का हितैषी बताने में लगे हुए हैं। वहीं, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ने लेकर भी दोनों पार्टियों में तनातनी जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ 'उपवास युद्ध' छेड़ दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार की कथित नाकामियों, दलित उत्पीड़न और संसद ठप होने के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी। मोदी सरकार के खिलाफ राहुल का मोर्चा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद इस विरोध-प्रदर्शन की अगुआई करेंगे। वह बापू की समाधि पर एक दिन का उपवास रखेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता भी एक दिन का उप
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 1 विकेट से जीता

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 1 विकेट से जीता

Newsticker
मुंबई: आईपीएल 2018 के अंतर्गत शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला गया उद्घाटन मैच रोमांच की तमाम सीमाओं को पार कर गया. सांसों को रोक देने वाले इस मैच में चेन्‍नई ने एक विकेट से जीत हासिल की. ड्वेन ब्रावो ने निर्णायक क्षणों में 68 रन (30 गेंद, तीन चौके और सात छक्‍के) की चमत्‍कारी पारी खेलते हुए इस जीत का संभव बनाया. मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में चेन्‍नई टीम एक समय 105 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी और उसकी हार तय लग रही थी लेकिन ब्रावो ने कमाल करते हुए पारी के 18वें और 19वें ओवर में पलटवार करते हुए मुंबई से जीत छीन ली. पारी के 18वें ओवर में उन्‍होंने मैकक्‍लेंघन के ओवर में दो छक्‍के सहित 20 रन बनाए तो अगले यानी 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तीन छक्‍के लगा दिए. इन दो ओवरों में उनके तूफानी प्रहारों ने मै
तेज रफ्तार में दौड़ रही थी ट्रेन, महिला का गिरा बैग और फिर…

तेज रफ्तार में दौड़ रही थी ट्रेन, महिला का गिरा बैग और फिर…

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बैग को उठाने के चक्कर में महिला ट्रेन से स्लिप हो गई. कई यात्री और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स महिला को बचाने के लिए भगी. अगर महिला को सही वक्त पर बचाया नहीं जाता तो वो ट्रेन के नीचे भी आ सकती थी. महिला ने पनवेल जाने के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी. ये हादसा सोमवार को हआ.महिला का बैग प्लेटफॉर्म में गिर गया था. जिसे उठाने के लिए महिला ट्रेन से कूद गई. उस वक्त ट्रेन तेज रफ्तार में थी. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर कई लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. वो महिला को बचाने के लिए भागे उसी वक्त आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई.
महाराष्‍ट्र सरकार ने किसानों से खरीदी 14 लाख क्विंटल अरहर

महाराष्‍ट्र सरकार ने किसानों से खरीदी 14 लाख क्विंटल अरहर

Newsticker
मुंबई इस साल अरहर की बंपर फसल ने सरकार के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले तीन महीने में 4 लाख 3 हजार 376 किसानों ने सरकार को अरहर बेचन के लिए पंजीकरण कराया है, उसमें से अब तक 1 लाख 16 हजार किसानों ने अपनी अरहर बेची है। सरकार ने अरहर खरीदने के लिए 167 केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों से अब तक 13 लाख 99 हजार 151 क्विंटल अरहर की खरीदी की गई है। महाराष्ट्र के सहकारिता एवं विपणन मंत्री सुभाष देशमुख के अनुसार, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी 54.50 रुपये प्रति किलो की दर से अरहर की खरीदी की जा रही है, जबकि खुले बाजार में इसका दाम काफी गिर गया है। सरकार ने किसानों से 900 करोड़ रुपये की दाल खरीदी है। सुभाष देशमुख ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके पास से अरहर का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी, बस, थोड़ा सब्र रखें। उन्होंने बताया कि खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। देशमुख ने अरहर खरीद रही
बंदूक से नहीं RTI से करते हैं उगाही

बंदूक से नहीं RTI से करते हैं उगाही

Newsticker
मुंबई महाराष्‍ट्र मुंबई या उससे सटे उपनगरों में उगाही कभी बंदूक की नोक पर होती थी, पुलिस का कहना है कि अब वह आरटीआई के जरिए हो रही है। ठाणे और वसई में पिछले कुछ दिनों में इस संबंध में कई लोग गिरफ्तार हुए हैं। अडिशनल एसपी राज तिलक रौशन के अनुसार, हमने वसई में 12 एफआईआर दर्ज की हैं। हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।महाराष्ट्र पुलिस से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया क‍ि कुछ आरटीआई कार्यकर्ता नए जमाने के गैंगस्टर हैं। कई आरटीआई डालकर सिर्फ डराने और पैसे उगाने का काम कर रहे हैं। कई मामलों में तो यह बात सामने आई कि कुछ राजनेता किसी के जरिए आरटीआई निकलवाते हैं। फिर वो राजनेता संबंधित विभाग को लेटर लिखते हैं और बताते हैं कि फलां-फलां सर्वे में यह- यह कमियां है। फिर उस लेटर को सर्वे वाली जमीन के मालिक यानी बिल्डर को दिखाते हैं और फिर उससे उगाही करते हैं। पुलिस अधिकारी का दावा है कि आरटीआई का सिर्फ
आंबेडकर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पासवान के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भाग लेंगे

आंबेडकर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पासवान के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भाग लेंगे

Newsticker
नई दिल्ली देश में दलितों के मुद्दे पर जारी आंदोलन के बीच बिहार में भी दलित राजनीति में नई सोशल इंजिनियरिंग की आहट सुनाई दे रही है। केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार का हिस्सा बने रामविलास पासवान ने ही इसकी पहल की है। 14 अप्रैल को आंबेडकर दिवस के मौके पर दलित सेना की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में रामविलास पासवान के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तीनों भाग लेंगे। तीनों अभी एनडीए का हिस्सा हैं। सूत्रों के अनुसार इस आयोजन के पीछे बड़ा सियायी संदेश है, जो तीनों मिलकर देना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों से बिहार में रामविलास पासवान और नीतीश कुमार की नजदीकी की खबरें आती रही हैं। दोनों की हाल में कई बड़ी मुलाकातें हुई है। दोनों ने सांप्रदायिकता और दलित हिंसा के खिलाफ हाल में बयान भी दिया है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए में अपनी नाराजगी परोक्ष तरीके से कई मौकों पर साम
1997 के ऐंटी-टेररिजम ऐक्ट में संशोधन के लिए इस विधेयक को लाया जा रहा है

1997 के ऐंटी-टेररिजम ऐक्ट में संशोधन के लिए इस विधेयक को लाया जा रहा है

Newsticker
इस्लामाबाद आतंकी संगठनों को बढ़ावा देने और भगोड़े आतंकियों को शरण देने के आरोपों में घिरा पाकिस्तान अब जमात-उद-दावा पर स्थायी बैन लगाने की तैयारी में है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर बैन के लिए एक विधेयक लाने की तैयारी की जा रही है। इस कानून के जरिए कई अन्य संदिग्ध संगठनों और लोगों पर बैन लगाया जाएगा, जो गृह मंत्रालय की वॉचलिस्ट में हैं। यह बिल राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए उस अध्यादेश की जगह लेगा, जिसके तहत गृह मंत्रालय की वॉचलिस्ट में शामिल समूहों पर बैन की बात कही गई थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने कानून मंत्रालय में अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 1997 के ऐंटी-टेररिजम ऐक्ट में संशोधन के लिए इस विधेयक को लाया जा रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे पाकिस्तानी संसद के सत्र में इस विधेयक को लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कानून मंत्रालय की भी इस बिल को तैय
चार लोगों की मौत, जर्मनी में वैन ने रेस्त्रां में बैठे लोगों को रौंदा

चार लोगों की मौत, जर्मनी में वैन ने रेस्त्रां में बैठे लोगों को रौंदा

Newsticker
बर्लिन, पश्चिमी जर्मनी के पुराने शहर म्यूनस्टर में एक वैन ने प्रसिद्ध ओपेन रेस्त्रां के बाहर बैठे कई लोगों को कुचल कर मार डाला। जर्मनी के गृह मंत्रालय के अनुसार वैन चालक समेत कम से कम चार लोगों की मौत हुई है और करीब 30 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि कार चालक ने वारदात के बाद खुद को गोली मारकर जान दी है। पुलिस प्रशासन ने आतंकी हमले की आशंका से इन्कार नहीं किया है। डीपीए समाचार एजेंसी के मुताबिक शनिवार को म्यूनस्टर में प्रसिद्ध रेस्त्रां ग्रासर केंपनकर्ल के बाहर सड़क किनारे बैठे लोगों को एक तेज रफ्तार वैन ने कुचल दिया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक आतंकी हमले की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चालक ने लोगों को रौंदने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। ऑनलाइन अखबार बिल्ड ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि इस घटना में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो चुक