गरीबों के लिए मुफ्त हैं मुंबई के कई बड़े अस्पताल
मुंबई
बॉम्बे अस्पताल, जसलोक, हिंदुजा, लीलावती और कोकिलाबेन जैसे कई बड़े अस्पतालों में गरीब मरीज मुफ्त में इलाज पा सकते हैं, लेकिन सरकार और चैरिटी कमिशन की ऐसी योजनाओं की जानकारी न होने की वजह से लोग इन अस्पतालों तक पहुंच ही नहीं पाते हैं। मुंबई में ऐसे 78 अस्पताल हैं, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुफ्त में और कुछ को किफायती शुल्क देकर इलाज मिलता है। राज्यभर में ऐसे 430 अस्पताल हैं। इनमें से अकेले मुंबई में 18 प्रतिशत हैं। इन अस्पतालों में गरीबों के लिए 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे गए हैं। चैरिटी कमिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2006 से दिसंबर 2017 के बीच राज्यभर में 70,94,547 गरीब मरीजों को चैरिटी अस्पतालों में उपचार दिया गया है। पिछले साल राज्यभर के इन अस्पतालों में 3 लाख गरीब मरीजों ने इलाज लिया, जबकि मुंबई के 18 प्रतिशत चैरिटी अस्पतालों में पिछले 11 साल में सिर्फ 4,56,705 गरीब