वादे पूरे नहीं हुए तो, फिर होगा किसान आंदोलन: डॉ अजित नवले
मुंबई
पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के किसानों ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनके आंदोलन की चर्चा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही। किसान तपती धूप में नंगे पांव 200 किलोमीटर पैदल चलकर नासिक से मुंबई पहुंचे। पैरों में छाले पड़ गए पर कदम पीछे नहीं हटे। इससे किसानों के प्रति लोगों में सहानुभूति बढ़ी। उनके लिए कोई पानी लेकर पहुंचा, तो कोई बिस्कुट लेकर। हर कोई किसानों की मदद करते हुए दिखाई दिया। जनता को किसानों के साथ खड़ा देखकर, सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गई। सरकार को किसानों के सामने अपना हठ छोड़ना पड़ा। किसानों के प्रतिनिधियों से सरकार ने बात की। उनकी मांगें मानी। पेश है इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के महासचिव डॉ. अजित नवले से बातचीत के अंश। किसान आंदोलन से किसानों को क्या फायदा हुआ?
किसान आंदोलन सफल रहा। सरकार ने हमारी सभी मांगें मान