Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

दिल्ली में गो एयर के विमान की आपात लैंडिंग

दिल्ली में गो एयर के विमान की आपात लैंडिंग

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई जाने वाले गो एयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यहां हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात करीब10 बजे आपात लैंडिंग की. गो एयर ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या जी8 446 में तकनीकी खराबी आई थी. विमान में176 यात्री सवार थे. विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को दूसरे विमान में भेजा गया है. बता दें कि नवंबर में घरेलू विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है. कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपये रखा है. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग आज (24 नवंबर) से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी. इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है. टिकट की बु
नीता अंबानी की सुनाई ऐसी कहानी जिसे सुन भावुक हुए Hardik Pandya

नीता अंबानी की सुनाई ऐसी कहानी जिसे सुन भावुक हुए Hardik Pandya

Newsticker
नई दिल्ली: Hardik Pandya ने जिस तरह टीम इंडिया में परफॉर्म किया उसका जवाब नहीं. उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया और बता दिया कि आने वाले स्टार वही हैं. उसकी बॉलिंग और बल्लेबाजी का हर कोई फैन है. नीता अंबानी ने पंड्या भाईयों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुन हार्दिक पंड्या इमोशनल हो गए और धन्यवाद दिया. आइए जानते हैं नीता अंबानी ने क्या कहा... नीता अंबानी ने पंड्या भाईयों की कहानी सुनाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उन्होंने कहा- मैं आपको एक कहानी सुनाना चाहती हूं. दो भाईयों की ऐसी कहानी जो बहुत शानदार है. सबसे पहले मैं आपको बताती हूं कि वो कहा से आते हैं. दो छोटे बच्चे गुजरात में रह रहे थे. जो बहुत छोटे परिवार से आते हैं. उस वक्त उनके घर में पैसा नहीं था. कई दिनों तक दोनों बच्चों को भूखा रहना पड़ता था. लेकिन उसकी वजह से वो रुके नहीं. अलग-अलग गांव की टीमों से खेलने के लिए वो ग

विपक्ष के नेता पहुंचे आजाद मैदान

आजाद मैदान पर आंदोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने किसानों से मुलाकात की। इस अवसर पर चव्हाण ने कहा कि बीजेपी के शासन में 13,000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इनकी गलत नीतियों के कारण किसानों को खेत से सड़क पर उतरना पड़ा। सरकार असफल हो गई है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अशोक चव्हाण के साथ आज़ाद मैदान विधान परिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे, विधायक नसीम खान, संजय निरुपम, नाना पटोले, सचिन सावंत, डॉ. राजू वाघमारे व अन्य लोग शामिल थे। वहीं राकांपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे आजाद मैदान पहुंचे। किसानों के साथ खड़ी है सपा: आजमी, सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने आजाद मैदान में किसानों को संबोधित करत
आया था पत्नी को मनाने, सास को घोंपा चाकू

आया था पत्नी को मनाने, सास को घोंपा चाकू

नई दिल्ली घर में जबरन घुसकर एक व्यक्ति ने सास को चाकू घोंप दिया। आरोपी दामाद अपनी रूठी हुई पत्नी को बुलाने आया था। आरोप है कि चाकू मारने के बाद वह संडे तक का अल्टिमेटम देकर गया कि अगर पत्नी नहीं पहुंची तो सभी को जान से मार देगा। घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायल महिला की पहचान 50 वर्षीय मीना के तौर पर हुई है। वह परिवार के साथ नरेला में रहती हैं। पुलिस को उन्होंने बयान दिया कि उनकी बेटी की शादी प्रदीप से 2003 में हुई थी। वह गांव झटोकरे में रहता है। आरोप है कि उनका दामाद कई साल से उनकी बेटी को लगातार तंग कर रहा था। उस पर शक जताते हुए मारपीट करता था। टॉर्चर से तंग आकर उनकी बेटी 2 फरवरी को मायके आकर रहने लगी। होली के दिन दामाद घर पर आया और धमकी देकर गया कि पत्नी को उसके साथ भेज दो वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। महिला का दावा है कि तब से वह और बेटी घर में
किसानों की मदद के लिए राजनीति भूल एक साथ आए सभी दल

किसानों की मदद के लिए राजनीति भूल एक साथ आए सभी दल

Newsticker
मुंबई रातों के अंधेरे और दिन की कड़ी धूप में पांवों के छालों की परवाह किए बगैर हजारों किसान उम्मीदें लेकर मुंबई पहुंचे। यह शहर किसी को निराश नहीं करता है, फिर इस बार तो मामला अन्नदाताओं का था। ऐसे में मुंबई कैसे पीछे रहती। किसानों के दिल के जख्म तो सरकार द्वारा मांग पूरी करने पर ही भरने वाले थे लेकिन 180 किमी के सफर के बाद थके हुए पांवों को मुंबईकर मरहम लगाने जरूर पहुंच गए। सोमवार अलसुबह आजाद मैदान पहुंचे हजारों किसानों के लिए मुंबईकरों ने ठीक वैसे ही व्यवस्था की जैसे हर बार परीक्षा की घड़ी में इस शहर के लोग करते आए हैं। जब पार्टी से बड़े हो गए लोग इस किसान आंदोलन को पूरे विपक्ष ने समर्थन दिया था। इसके पीछे राजनीतिक मकसद हो सकते हैं लेकिन जब पेट की भूख मिटाने और पांवों के छालों पर मरहम लगाने की बारी आई, तो राजनीतिक पार्टी के झंडे के नीचे खड़ा हर एक शख्स मुंबईकर हो गया। शेतकरी कामगार पक
नौवां कैंडिडेट उतार बीजेपी ने यूपी में बिगाड़ा विपक्ष का समीकरण

नौवां कैंडिडेट उतार बीजेपी ने यूपी में बिगाड़ा विपक्ष का समीकरण

Newsticker
नई दिल्ली बीजेपी द्वारा यूपी में राज्य सभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में उतारने और एसपी के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल के भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद यहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी के इस चक्रव्यूह ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ दिया है। बीजेपी के नौवें चेहरे के तौर पर सोमवार को अनिल अग्रवाल ने नामांकन खत्म होने से कुछ देर पहले पर्चा भरा। 10 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए विपक्ष के दो उम्मीदवार एसपी से जया बच्चन और बीएसपी से भीमराव आंबेडकर पहले से ही मैदान में हैं। यानी अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 11 हो गई है। ऐसे में 23 मार्च को होनेवाले 10 राज्य सभा सीटों के चुनाव के लिए अब निर्विरोध निर्वाचन मुश्किल लग रहा है। बीएसपी उम्मीदवार के चुनाव पर फंसा पेच बीजेपी के नए दांव से बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर के चुनाव पर पेच फंस गया है। वैसे तो विपक्

राशिफल, 12 मार्च 2018

Newsticker
मेष राशि – दांपत्यजीवन अच्छा रहेगा। आर्थिक लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा साबित होगा। वृषभ राशि – संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें। अपनो से दूर जाने का अवसर आएगा। पारिवारिक समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। पूंजी निवेश में ध्यान रखें। कोर्ट- कचहरी के मामले में सावधानी बरतें। मिथुन राशि – आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। मानसिक शांति रहेगी। विदेश जाने के योग है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कारोबार में गति मिलेगी। कर्क राशि – कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर जाना हो सकता है। मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। यात्रा लाभप्रद रहेगी। वाणी पर संयम रखें। नकारात्मक विचारों पर काबू रखें। स्वास्थ्
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दसवीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को दी यह सलाह

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दसवीं की परीक्षा दे रहे छात्रों को दी यह सलाह

Newsticker
मुंबई: किसानों के विशाल मार्च और विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने मुंबई में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर जल्द पहुंचने की सलाह दी है. नासिक से विशाल रैली के रूप में मुंबई पहुंच चुके किसानों की दक्षिण मुंबई में स्थित विधान भवन का घेराव करने की योजना है. पूरा ऋण माफ करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. तावड़े ने ट्वीट किया है कि किसानों के विशाल मार्च के मद्देनजर एसएससी के विद्यार्थियों को सलाह है कि वे कल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंच जाएं. तावड़े ने यह भी कहा है कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों के अकादमिक भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
पेड़ से नहीं हो पाया था जेजे शूटआउट

पेड़ से नहीं हो पाया था जेजे शूटआउट

मुंबई दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी फारुख मोहम्मद यासीन मंसूरी की सीबीआई ने 1993 के मुंबई धमाकों में गुरुवार को कस्टडी ली। यही फारुख 1992 के चर्चित जेजे शूटआउट में भी आरोपी है। जेजे शूटआउट पर अब तक बहुत कुछ लिखा और दिखाया गया, पर उस केस से जुड़े एक अधिकारी ने उस वारदात की एक नई ही कहानी सुनाई—पेड़ की कहानी। इस अधिकारी का कहना है कि यह शूटआउट अस्पताल के बाहर लगे एक पेड़ पर बैठकर टेलिस्कोपिक राइफल से होना था, पर बाद में शूटर सीधे अस्पताल में ही घुस गए। कई बार हुई रेकी 12 सितंबर, 1992 को हुए उस शूटआउट में दो पुलिस वाले शहीद हो गए थे, जबकि एक घायल हो गया था। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दाऊद के चार लोग घायल हो गए थे। जब इस केस में कई आरोपी गिरफ्तार हुए, तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वारदात से पहले अस्पताल के अंदर और बाहर की कई बार रेकी की थी। इसी रेकी में उन्हें पता चला
कितनी बदली मुंबई, 1993 धमाकों के 25 साल

कितनी बदली मुंबई, 1993 धमाकों के 25 साल

मुंबई 12 मार्च, 1993 को एक दर्जन बम धमाकों से मुंबई दहल उठी थी। इन ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हो गए थे। ढाई दशक बाद भी उन धमाकों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की धरपकड़ अभी भी जारी है। चार दिन पहले ही इस केस में वॉन्टेड आरोपी फारुख टकला को दुबई से मुंबई डिपोर्ट किया गया। टकला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खासमखास लोगों में एक है। यह सबको पता है कि 1993 के बम धमाके अंडरवर्ल्ड ने ही करवाए थे। सोमवार को जब इन धमाकों के 25 साल पूरे हो रहे हैं, तब यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ढाई दशक बाद मुंबई अंडरवर्ल्ड का क्या अब कोई वजूद रह गया है? इन ढाई दशक में मुंबई कितना बदला है? अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का खुफिया नेटवर्क कितना बदला है? एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने विस्तार से इसे समझाया। शर्मा ने पिछले छह महीनों में डी कंपनी पर सबसे ज्यादा नकेल क