Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले के आरोपी जिगर ठक्कर ने गोली मारकर आत्महत्या की

महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले के आरोपी जिगर ठक्कर ने गोली मारकर आत्महत्या की

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र के गोसीखुर्द सिंचाई घोटाले में आरोपी उद्योगपति जिगर प्रवीण ठक्कर (41) ने मरीन ड्राइव के नरीमन पॉइंट सिरे पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल हालत में जिगर को एनसीपीए के सामने से जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि गोसीखुर्द सिंचाई घोटाले में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की ओर से 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में उनका भी नाम था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम 7 बजे के करीब हुई। ठक्कर अपने ड्राइवर के साथ चेंबूर आए थे। उनकी गाड़ी होटेल मरीन प्लाजा के सामने खड़ी थी। ठक्कर पिछली सीट पर बैठे थे। उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी से जाने के लिए कहा। जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से उतरा ठक्कर ने अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। बिना समय गंवाए वह गाड
शरद पवार करेंगे केंद्र और राज्य सरकार से मांग, किसानों को भी मिले आरक्षण

शरद पवार करेंगे केंद्र और राज्य सरकार से मांग, किसानों को भी मिले आरक्षण

मुंबई आरक्षण को लेकर एनसीपी अध्यक्ष और सांसद शरद पवार ने एक नई बहस छेड़ दी है। उनका कहना है कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़े किसानों को भी एससी, एसटी और ओबीसी की तर्ज पर आरक्षण दिया जाए। किसानों को आरक्षण देने के लिए पवार केंद्र और राज्य सरकार से मांग भी करेंगे। शरद पवार ने मंगलवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन बुलाकर याद दिलाया कि 1992 में देश में जब मंडल आयोग को लेकर अफरातफरी मची थी, उस दौर में आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य था। पवार ने कहा, ‘एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिले आरक्षण को प्रभावित किए बिना दूसरे अन्य वर्गों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिए। राज्य में जब आघाडी सरकार थी तब मराठा और मुस्लिम वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया था, लेकिन न्यायालय में वह नहीं टिका। राजस्थान में जाट समुदाय को आरक्षण दिया गया है। दूसरे राज्यों में कृषि से
कार्ति चिदंबरम चेन्नै से गिरफ्तार : मनी लॉन्ड्रिंग केस

कार्ति चिदंबरम चेन्नै से गिरफ्तार : मनी लॉन्ड्रिंग केस

नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को अरेस्ट करने के पीछे सीबीआई का तर्क है कि कार्ति जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्हें चेन्नै स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। कार्ति को लंदन से लौटते ही उनके घर से अरेस्ट किया गया। इस केस में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आईएनएक्स मीडिया को वर्ष 2007 में विदेशी पूंजी जुटाने की अनुमति दी थी। इस मामले में कार्ति का नाम आया है। उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम तत्कालीन यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। ईडी ने यह भी दावा किया था कि सीए भास्कर रमन ने गलत तरीके से अर्जित संपत्ति के प्रबंधन में कार्ति
राशिफल, 27 फरवरी 2018

राशिफल, 27 फरवरी 2018

मेष – स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। परिवार का सहयोग मिलेगा। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। वृषभ – नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। मिथुन – परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। अकस्म
मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अनिल कपूर के घर पर जुटे फिल्मी सितारे

मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अनिल कपूर के घर पर जुटे फिल्मी सितारे

अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से जुड़ीं परिस्थितियों का संदेह खत्म हो गया है। दुबई के सरकारी वकील ने यह कहते हुए परिजनों को शव सौंपने की हरी झंडी दे दी कि अभिनेत्री की मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरने से ही हुई। उनके पति बोनी कपूर और अन्य परिजन मंगलवार देर रात प्राइवेट जेट से पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंच गए। बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा। दुबई से शाम 6:30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर बोनी कपूर, बेटे अर्जुन कपूर समेत अन्य परिजन देर रात मुंबई पहुंचे। इससे पहले दुबई सरकार के मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई बार ट्वीट कर बताया गया कि इस जटिल मामले की सभी नियमित प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद यह केस अब बंद हो चुका है। जांच एजेंसियों ने मामले में किसी साजिश से इनकार कर दिया है। दुबई में भारतीय वाणिज्य दूत ने भी ट्वीट कर पुष्टि की कि दुबई पुलिस ने पार्थिव
भविष्य का महान गेंदबाज- 150 की रफ्तार और लगभग 7 फीट लंबे गेंदबाज के बारे में पोंटिंग ने कहा

भविष्य का महान गेंदबाज- 150 की रफ्तार और लगभग 7 फीट लंबे गेंदबाज के बारे में पोंटिंग ने कहा

Newsticker
नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलाक की पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने खूब तारीफ की है। पोंटिंग को लगता है कि ये दुबला-पतला तेज गेंदबाज भविष्य में दुनिया का महान तेज गेंदबाजों में से एक बन सकता है। पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि उन्हें जो मिला है मैं उसे देखना पंसद करता हूं। वो लगभग सात फुट लंबे हैं और करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। नई गेंद को वो स्विंग भी करा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बाउंसर फेंकना भी पसंद है। अगर उनके शरीर का थोड़ा और विकास हो जाए साथ ही अगर वो अपना थोड़ा सा वजह और बढ़ा लें तो मुझे लगता है कि वो ऑल टाइम ग्रेट बॉलर में से एक साबित हो सकते हैं। स्टेनलाक ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना डेब्यू पिछले वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ किया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई
मिला संकेत, मंगल की मिट्टी में छिपा हो सकता है सूक्ष्मजीवों का संसार

मिला संकेत, मंगल की मिट्टी में छिपा हो सकता है सूक्ष्मजीवों का संसार

Newsticker
वाशिंगटन, मंगल ग्रह की मिट्टी में सूक्ष्म जीवों का संसार छुपा हो सकता है। एक शोध में वैज्ञानिकों ने लाल ग्रह के वातावरण से मिलते-जुलते दक्षिणी अमेरिका के अटाकामा रेगिस्तान में जीवन की खोज की है। अमेरिका की वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस रेगिस्तान में विशेष प्रकार का बैक्टीरिया खोजा है। पृथ्वी के इस सबसे शुष्क क्षेत्र में रहने वाला यह बैक्टीरिया लंबे समय तक निष्कि्रय रहने के बाद फिर से जी उठता है। वैज्ञानिक यह पता करने में जुटे थे कि यह क्षेत्र सूक्ष्म जीवों का स्थायी आवास है या नहीं। प्रोसीडिंग ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में छपे शोध में साफ हो गया कि विश्व के सबसे प्रतिकूल वातावरण में भी सूक्ष्म जीव जीवित रह सकते हैं। 2015 में शोधकर्ताओं ने पहली बार अटाकामा पर शोध किया था। वहां से जुटाए गए मिट्टी के नमूनों के जीनोम का विश्लेषण किया गया। शोध में वैज्ञानिकों ने कई सू
पति को खोया, बहादुर पत्नी ने बदमाशों को नहीं छोड़ा

पति को खोया, बहादुर पत्नी ने बदमाशों को नहीं छोड़ा

Newsticker
नई दिल्ली जेबकतरों ने एक महिला के पति पर चाकू से हमला किया, वह जख्मी हो गए। महिला ने हिम्मत नहीं हारी और एक जेबकतरे को दबोच लिया। ये सब सुप्रीम कोर्ट के नजदीक प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। मौके से फरार हो रहे दूसरे बदमाश को लोगों ने धर दबोचा। तीसरे को देर रात पुलिस ने पकड़ लिया। चाकू से जख्मी हुए महिला के पति ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में मर्डर केस दर्ज कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक वेस्ट दिल्ली के निलोठी गांव के रहने वाले अमरजीत (25) मजदूर थे। रविवार को वह अपनी पत्नी मंजू (22) के साथ चिड़ियाघर आए थे। शाम को दोनों अपने घर लौट रहे थे। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन जाने के लिए दोनों ने मथुरा रोड से एक क्लस्टर बस पकड़ी। उसी दौरान तीन चार जेबकतरे भी इन
विधायक प्रकाश, अमानतुल्ला की बेल याचिका खारिज

विधायक प्रकाश, अमानतुल्ला की बेल याचिका खारिज

Newsticker
नई दिल्ली शहर की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला करने पर गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को जमानत देने से इंकार कर दिया। अदालत ने साथ ही कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें एक व्यक्ति, एक वरिष्ठ नौकरशाह की मर्यादा का सरेआम उल्लंघन किया गया। विशेष न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने यहां की देवली सीट के विधायक जरवाल की जमानत याचिका पर विचार करने से मना कर दिया। विधायक ने इस आधार पर अपने लिए राहत की मांग की थी कि वह युवा हैं और उनकी हाल ही में शादी हुई है। अदालत ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसा मामला है जहां 56 साल के एक व्यक्ति की मर्यादा सरेआम भंग की गई।’ इससे पहले गत 23 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले में दो विधायकों जरवाल एवं अमानतुल्ला खान को जमानत देने से मना करते हुए कहा था कि यह ध्यान में रखते हुए कि वह ‘हिस्ट्री शीट
पहले ही दिन मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी

पहले ही दिन मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी

मुंबई: राज्य विधान मंडल के बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगनी पड़ी। मामला राज्यपाल सी विद्यासागर राव के अभिभाषण का मराठी अनुवाद उपलब्ध न होना था। 15 मिनट बाद सरकार को समझ में आया कि मराठी अनुवादक मौके पर उपलब्ध नहीं है। विधान मंडल के इतिहास में यह अपनी तरह की पहली घटना घटी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में माफी मांगी और विधान परिषद में सभागृह नेता चंद्रकांत पाटील ने खेद व्यक्त किया। विधान मंडल की परंपरा के अनुसार यदि राज्यपाल मराठी के अलावा किसी अन्य भाषा में अपना भाषण देते हैं, तो सदस्यों को उनकी टेबल पर लगे इयर फोन में भाषण का मराठी अनुवाद सुनने को मिलता है। परंतु सोमवार को जब सदस्यों को मराठी अनुवाद सुनने को नहीं मिला तो विपक्ष के सदस्य शोर मचाने लगे। शिवसेना और सत्ता पक्ष के भी कुछ विधायकों ने इस पर अपनी नाराजी व्यक्त क