
स्कूल में टीचर ने की बच्चियों से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित एक निजी विद्यालय में एक शिक्षक के बच्चियों के साथ छेड़खानी करने के मामले पर मंगलवार को अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा कर दिया। उन्होंने विद्यालय में नारेबाजी करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार त्रिपाठी व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने मामले को शांत कराया। वहीं शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा चार व पांच में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा कई दिनों से छेड़खानी की जा रही थी। शनिवार को बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने-अपने अभिभावकों से की। अभिभावकों ने उसी दिन विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य से मामले को अवगत कराया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा उसे विद्यालय से हटाने