Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

राशिफल, 13 फरवरी 2018

मेष- बातचीत करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न करें। वाणी का खास ध्यान रखें। खान-पान में संयम रखें। शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। वृषभ- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। जीवनसाथी के साथ कलह हो सकती है। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। गुस्से पर काबू रखें। लंबी यात्रा पर जाने से बचें। मिथुन- मित्रों से लाभ होने की संभावना है। इस समय किसी के बीच-बचाव से दूर रहें। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। कर्क- मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। गुस्से पर काबू रखें। नौकरी में तरक्‍की के योग बन रहे हैं। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा। शारीरिक तथा मानसिक रुप से व्याकुलता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सिंह- परिवार
सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

Newsticker
इस्लामाबाद, जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी बौखलाहट उसके रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर की गीदड़ भभकी के रूप में सामने आई है। दस्तगीर ने मंगलवार को कहा, 'भारत की किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने इस महीने के शुरू में भी भारत को इसी तरह की धमकी दी थी। पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने बीते शनिवार को जम्मू के सुंजवां सैन्य ठिकाने पर हमला किया था। इसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारे सैनिकों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी। उनके इस बयान पर दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर भारत के
मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

वसई मुंबई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेचलीपाड़ा इलाके में सोमवार की रात तीन युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित युवक को आनन-फानन में कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनिल रमाशंकर श्रीवास्तव (40) बेचलीपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्हें नशे की लत है। कुछ दिनों पहले उनका इसी इलाके के रहने वाले कलीम, साईंनाथ और गुड्डू से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर चारों में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे फिर से झगड़ा हुआ। तीनों लोग अनिल को जबरन पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए और मिट्टी का तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश। हालांकि, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक
सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बीच सेना के छोटे हथियारों की खरीदारी पर बड़ा फैसला किया गया है। रक्षा खरीद परिषद ने कई हजार करोड़ रुपये के छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है। सीमा पर तैनात सैनिकों को आधुनिक और असरदार हथियारों से लैस करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने पिछले 1 महीने में तीन मुख्य हथियारों - राइफल, कार्बाइन और लाइट मशीनगनों की खरीदारी में तेजी लाने का फैसला किया है। जनवरी में ही 72,400 राइफलों और 93,895 कार्बाइनों की खरीदारी को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 15,935 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए जरूरत की मात्रा के मुताबिक हल्की मशीनगनों को फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदने का प्रस्ताव भ
राशिफल, 12 फरवरी 2018

राशिफल, 12 फरवरी 2018

मेष- लव लाईफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें। पार्टनर से बहस करने से बचें। आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर ही कुछ बोले। सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है। वृषभ- आज अपने साथी से बेवजह बहस करने से बचें। अपने पार्टनर की बात पर ध्यान दें। पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है। प्रेमी के मन का ख्याल रखें। मिथुन- आज आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे। आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं। इसलिए उनके चुनाव में आपको दिक्कत आ सकती है। पार्टनर के साथ ज्यादा समय बीताने की कोशिश करेंगे। कर्क- आज अपने ऑफिस की समस्याएं वहीं छोड़कर आएं। ऐसा नहीं करने से आप पार्टनर पर अपना ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाएंगे। प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी। पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे। सिंह- लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा। पार्टनर के सा
पाक को देंगे जवाब: रक्षा मंत्री, सुंजवां आतंकी हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ,

पाक को देंगे जवाब: रक्षा मंत्री, सुंजवां आतंकी हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ,

Newsticker
नई दिल्ली,जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद और आतंकी मसूद अजहर का हाथ है। इस हमले में जैश के तीन आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि चौथा आतंकी हाइड हो सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि घटना स्थल पर आतंकवादियों के पास से मिले सभी सामान और दस्तावेजों का इकट्ठा कर लिया गया है। इन दस्तावेजों से ये साफ हो गया है कि सभी आतंकी पाकिस्तानी थे और उनका संपर्क जैश से था। रक्षा मंत्री ने कहा कि इन सभी सबूतों को पाकिस्तान के सामने पेश किया जाएगा। इस हमले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है। रक्षा मंत्री ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया।
आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

बताया गया कि घटना के दौरान एक आरोपी ने अपने जूते पर थूक दिया और शेख को इसे चाटने पर मजबूर किया। अधिकारी ने बताया कि शेख ने हमलावरों के चंगुल से खुद को छुड़ाया लेकिन अपमान का बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण उसने शनिवार सुबह कफ परेड इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूइसाइड नोट बरामद उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के घर से एक कथित सूइसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने चारों हमलावरों का नाम लिया और इस कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि सूइसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस्माइल शेख (47), अकबर शेख (35), करिया पावसे (35) और अफजल कुरैशी (44) को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की एक जांच की जा रही है।
फटका गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

फटका गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई, मोबाइल चुराने के मकसद से डंडा यानी फटका मारकर 17 वर्षीय द्रविता को घायल करने वाले मामले में शनिवार को सीएसएमटी जीआरपी ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग और रुक्सार नाम की महिला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी से लिए गए बयान से पता चला कि बुधवार को वारदात के दिन राजा पाल उर्फ अजय (26) भी घटनास्थल पर मौजूद था। ट्रैक पर द्रविता के गिरने के बाद नाबालिग ने उसका मोबाइल उठाया और राजा के साथ रुक्सार को बेचने गया। पुलिस ने बताया कि राजा के पिछले रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। नाबालिग आरोपी को डोंगरी स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि दोनों बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। द्रविता की हालत में सुधार वारदात के बाद द्रविता ट्रैक पर गिर गई थी जिसे सामने से आ रही लोकल के मोटरमैन ने उठाया। उसे
जम्मू-कश्मीर में रक्तपात बंद करना है तो पाकिस्तान से बातचीत जरूरी: CM महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में रक्तपात बंद करना है तो पाकिस्तान से बातचीत जरूरी: CM महबूबा मुफ्ती

Newsticker
जम्मू जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में सेना के कैंप में आतंकी हमले के बाद सोमवार को श्रीनगर के करण नगर में भी सीआरपीएफ के हेडक्वॉर्टर के पास मुठभेड़ जारी है। इन हमलों में सेना के जवान सहित स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं। लगातार हो रही हिंसा और खून खराबे को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से बातचीत जरूरी बताई है। महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर वकालत कर चुकी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, 'जितना आतंकवाद बढ़ेगा, उतनी मुसीबत आएगी और उनके मुल्क में ज्यादा मुसीबत आएगी। वहां कुछ भी नहीं रहेगा। अगर यही सूरत रही तो हिंदुस्तान की हुकूमत को भी सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा।' गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हालिया कायराना हमले
भारत में तेल स्टोर करेगी अबू धाबी की तेल कंपनी, मोदी के दौरे में डील हुई पक्की

भारत में तेल स्टोर करेगी अबू धाबी की तेल कंपनी, मोदी के दौरे में डील हुई पक्की

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी एशियाई देशों की यात्रा ने भारत को क्षेत्रीय ऑइल स्टोरेज और व्यापरिक केंद्र बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। अबू धाबी नैशनल ऑइल कंपनी (ADNOC) अपना कच्चा तेल भारत में स्टोर करने को राजी हो गई है। भारत के किसी ऑइल प्रॉजेक्ट में यूएई की तरफ से किया जाना वाला यह पहला निवेश होगा। तेल का उत्पादन करने वाले पश्चिमी एशियाई देशों के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों में इसे एक नया मोड़ माना जा रहा है। सरकारी कंपनी भारतीय स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम स्टोरेज लिमिडेट (ISPRL) ने ADNOC के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत मेंगलुरु में कच्चे तेल को स्टोर किया जाएगा। इससे संबंधित डील जनवरी 2017 में हुई थी, जब अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने आए थे। उसके बाद से दोनों पक्ष इस डील की बारिकिय