पिछले 10 साल में 260 पुरुषों की नसबंदी हुई असफल
मुंबई, सरकार एक तरफ परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए हर साल लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण सैकड़ों पुरुषों की नसबंदी (वैसेकटॉमी) असफल हो गई है। आंकड़ों की मानें तो पिछले 10 वर्षों में राज्यभर में 250 से अधिक पुरुषों की नसबंदी असफल हुई है। इसके कारण नसबंदी कराने के बाद भी कई परिवार चाह कर भी परिवार नियोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करा सके।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नसबंदी के दौरान डॉक्टरों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के कारण या निश्चित प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं करने की वजह से ऐसा होता है।
तीन जिलों से 61 प्रतिशत मामले
राज्य में असफल नसबंदी के अधिकतर मामले ग्रामीण इलाकों से हैं। हेल्थ मैनेजमेंट इंन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2008 से दिसंबर 2017 तक महाराष्ट्र में 260 असफल नसबंदी के मामल